Advertisement

MP: पानी भरने के दौरान कुएं में गिरी बच्ची, बचाने गए पिता और दूसरी बेटी भी डूबे, तीनों की मौत

मध्य प्रदेश के रायसेन में खेत में कुएं से पानी भरने के दौरान एक बच्ची उसमें गिर गई. बच्ची को बचाने के लिए पिता और दूसरी बेटी ने कुएं में छलांग लगा दी जिसके बाद तीनों की डूबने से मौत हो गई. तीनों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया.

कुएं में गिरने से पिता समेत दो बेटियों की मौत कुएं में गिरने से पिता समेत दो बेटियों की मौत
राजेश रजक
  • रायसेन,
  • 19 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

मध्य प्रदेश के रायसेन में पानी भरने कुएं में गए दो बेटियों के साथ पिता की भी डूबने से मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक बेगमगंज इलाके में कुएं पर पानी भरने के दौरान एक बेटी के डूबने पर उसे बचाने के लिए पिता और दूसरी बेटी ने भी छलांग लगा दी लेकिन वो भी डूब गए.

घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के टेकापार करनसिंह गांव की हैं जहां पर मृतक किसान रामलाल चढ़ार अपने खेत पर तीन बेटियों के साथ काम करने गया था. खेत में बने कुएं से पानी भरते समय उसकी 11 साल की बेटी सेफली का पैर फिसला और वो कुएं में गिर गई. 

Advertisement

उसे बचाने के लिए उसकी 9 साल की बहन वैशाली ने कुएं में छलांग लगा दी. अपनी बेटियों को कुएं में डूबता देख किसान रामलाल चढ़ार ने भी छलांग लगा दी और तीनों कुए में डूब गए. यह घटना मृतक की 7 वर्षीय बेटी शुभी देखती रही और रो-रोकर चिल्लाती रही. 

उसी समय एक राहगीर ने आकर लड़की से पूछा तो उसने बताया मेरी दोनों बहने और पिता कुएं में डूब गए हैं. राहगीर ने सूचना ग्रामवासियों को दी और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने तीनों को कुएं से निकाला लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. तीनों के शवों का एक साथ टेकापार गांव में अंतिम संस्कार किया गया. हादसे के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement