Advertisement

शराबी बेटे से तंग पिता का कठोर फैसला, पुलिस-प्रशासन ने कहा- उसे प्रॉपर्टी और घर से बेदखल कर दो

मध्य प्रदेश के सीहोर में एक पिता ने शराबी बेटे को संपत्ति और घर से बेदखल करने की गुहार लगाई है. पीड़ित पिता ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि बेटा नशे का आदी है और आए दिन परिजनों समेत ग्रामीणों से लड़ाई झगड़ा करता है. उसकी हरकतों से बहुत परेशान हो चुके हैं. इस कारण बेटे को कानूनी तौर पर संपत्ति और घर से बेदखल कर दिया जाए. 

पीड़ित पिता नन्नूलाल सूर्यवंशी. पीड़ित पिता नन्नूलाल सूर्यवंशी.
नवेद जाफरी
  • सीहोर ,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

MP News: सीहोर जिले के शेरपुर गांव में शराबी बेटे की हरकतों से परेशान एक पिता ने कठोर फैसला लेने की ठानी है. बुजुर्ग ने बेटे को संपत्ति और घर से बेदखल करने की पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है. उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय, एसपी कार्यालय, थाना कोतवाली और तहसील में आवेदन दिया है. गुहार लेकर पहुंचे पिता ने पुलिस प्रशासन को बताया कि उसका बेटा नशे का आदी है. आए दिन परिवार और मोहल्ले पड़ोस के लोगों से झगड़ा करता है, जिससे पूरा परिवार दुखी परेशान है, बेटे को संपत्ति से बेदखल किया जाए.

Advertisement

पेशे से मजदूर नन्नूलाल सूर्यवंशी ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि बड़े बेटे विजय सूर्यवंशी से काफी परेशान हूं. मेरा पूरा परिवार उससे काफी दुखी है. वह दिनभर नशे का सेवन करता है. इस कारण ग्रामीणों से आए दिन झगड़ा होता रहता है. हम सभी परिवारवाले दुखी हैं. 

नन्नूलाल ने पुलिस और प्रशासन से कहा कि पुत्र विजय सूयवंशी को मेरी संपत्ति और घर से बेदखल करवा दिया जाए. साथ ही बताया कि बेटा कुछ दिनों से घर से बिना बताए लापता है. कोई भी घटना दुर्घटना होने पर परिवार की कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी.  

पीड़ित पिता नन्नू लाल सूर्यवंशी ने AajTak को बताया, ''मैं मजदूरी करता हूं. मेरे तीन बेटे हैं. लेकिन बड़ा बेटा विजय सूर्यवंशी नशे का आदी है. परिवार के साथ ही ग्रामीण भी उससे परेशान हैं. आए दिन लड़ाई झगड़े करता है. कुछ दिनों से घर से गायब भी है. उन्होंने पुलिस प्रशासन सेगुहार लगाई है कि उसे घर और संपत्ति से बेदखल किया जाए.

Advertisement

मामले को लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने AajTak को फोन पर बताया, शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ है. इसमें बताया गया है कि बेटे की हरकतों से पिता और परिवार परेशान है. बेटा नशे का आदी है और घर परिवार सहित मोहल्ले में लड़ाई झगड़ा करता है. पिता ने संपत्ति से बेदखल करने का आवेदन दिया है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement