Advertisement

बेटे के सामने जिंदा जला गया पिता, ट्रक में फैले करंट से लग गई थी आग 

ट्रक में करंट फैल गया था. बेटे जान बचाने के लिए नीचे कूद गया. पिता भी कूंदा लेकिन वह ट्रक के टायर में लगी आग की चपेट में आ गया. पिता बेटे के सामने जिंदा जल गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखवाया.

ट्रक में करंट के कारण लगी आग, एक की मौत. ट्रक में करंट के कारण लगी आग, एक की मौत.
राहुल कुमार जैन
  • अशोकनगर,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में दिल-दहला वाली घटना हुई है. यहां पर 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में ट्रक आ गया और ट्रक में करंट फैल गया साथ ही आग भी लग गई. ड्राइवर करंट से बचने के लिए नीचे कूदा, लेकिन वह जलते हुए टायर पर गिरा और जिदां जल गया. घटना के वक्त उसका बेटा भी मौके पर मौजूद था. मगर, वह अपने पिता को बचा नहीं सका. पुलिस का कहना है कि हादसे में जिसकी मौत हुई है ट्रक उसी का था. वह अपने बेटे के साथ इंदौर से अशोकनगर लकड़ी भाड़े पर ले जाने के लिए आया हुआ था.

Advertisement

दरअसल, घटना गुरुवार दोपहर को जिले के शाढ़ौरा गांव में हुई. देवास के रहने वाले देशराज ने पुलिस को बताया कि मैं अपने पिता दिलीप राजपूत के साथ इंदौर से चलकर अशोकनगर जिले के शाढ़ौरा गांव से लकड़ी भरने के लिए आया हुआ था. ट्रक पिता के नाम है और वह खुद ही ड्राइवरी करते थे. मैं क्लीनर का काम करता हूं.

11 हजार वोल्ट के तार से टकराया ट्रक

देशराज ने आगे बताया कि गांव से निकली 11 हजार वोल्ट की तार काफी नीचे लटकी हुई थी. पिता का इस ओर ध्यान नहीं गया और ट्रक करंट के तार को छू गया. इससे ट्रक में करंट फैल गया और हमें तेज झटका लगा. ट्रक के टायर फट गए. मैं टायर देखने के लिए नीचे उतरा तो देखा की उनमें आग लग गई है. 

Advertisement

जिंदा जल गया दिलीप

देशराज ने कहा कि इतने में पिता दिलीप भी ट्रक से नीचे कूदे, लेकिन जलते हुए टायर की चपेट में आग और उनके शरीर में भी आग लग गई. ट्रक में करंट फैल हुआ था मैं पिता को बचाने नहीं जा पाया और मेरी आंखों के सामने ही पिता की जलकर मौत हो गई. 

पुलिस ने कही यह बात

पुलिस का कहना है कि ट्रक करंट के तार को छू गया, जिससे उसमें आग लग गई थी. ड्राइवर की इस घटना में जलकर मौत हो गई, उसका साथ बेट भी मौजूद था वह बच गया है. शव को मर्चुरी में भिजवाया गया और मामला दर्ज किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement