Advertisement

MP: सास ने गर्म लोहे से बहू को जलाया, ससुर ने प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च, ससुराल में जुल्म की हदें पार

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के शाहपुरा गांव में ससुरालवालों द्वारा बहू पर किए गए अमानवीय अत्याचार का मामला सामने आया है. सास ने गर्म लोहे से बहू को जलाया, जबकि ससुर ने प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाली. पीड़िता को बेहोशी की हालत में मायके के पास फेंक दिया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ससुराल वालों ने महिला को टॉर्चर किया (फोटो- Meta- AI) ससुराल वालों ने महिला को टॉर्चर किया (फोटो- Meta- AI)
पंकज शर्मा
  • राजगढ़,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के करनवास थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुरा में ससुराल वालों द्वारा बहू पर किए गए अमानवीय अत्याचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 13 दिसंबर की रात गांव का युवक रोहित रूहेला उसके घर आया और भाप की मशीन मांगने के बहाने उससे बदसलूकी करने लगा.

Advertisement

इसी दौरान उसकी जेठानी ने युवक को उसके पास देख लिया और वो निकला. इसके बाद ससुराल वालों ने महिला को दोषी ठहराते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि  सास, ससुर, पति और जेठानी ने मिलकर उसके कपड़े उतार दिए और लात-घूंसों से मारपीट की.

ससुराल वालों ने बहू के साथ किया अमानवीय अत्याचार

इतान ही नहीं सास ने गर्म लोहे के पलटे से उसके प्राइवेट पार्ट और जांघों पर जलाने की कोशिश की, जबकि ससुर ने प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया. महिला को पूरी रात नग्न अवस्था में रखा गया और मारपीट की गई.

14 दिसंबर को बेहोशी की हालत में पति और ससुर महिला को मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसके मायके के पास फेंककर भाग गए. स्थानीय लोगों ने पीड़िता के माता-पिता को सूचना दी. पीड़िता के माता-पिता उसे अस्पताल ले गए और 15 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया

इस घटना पर करनवास पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने पांच आरोपियों पर बीएनएस की धारा 115 (2), 118 (1),74,64,3 (5) में प्रकरण कायम किया है.  घटना के बाद से पीड़िता काफी डरी और सहमी हुई है. पुलिस द्वारा उसकी काउंसलिंग की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement