Advertisement

MP: शराब की लत और हिंसा, मानसिक बीमार बेटे की पिता ने कर दी हत्या, फिर...

भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने मानसिक रूप से बीमार बेटे की हत्या कर दी. मृतक शराब और नशे का आदी था और अक्सर माता-पिता से मारपीट करता था. घटना के दिन बेटे ने शराब की जिद की और बाद में पैसों की मांग को लेकर पिता से मारपीट की. आखिरकार, पिता ने गुस्से में आकर रस्सी से गला घोंटकर बेटे की हत्या कर दी.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक पिता ने अपने मानसिक रूप से बीमार बेटे की हत्या कर दी है. पिता अपने मानसिक रूप से बीमार बेटे की प्रताड़ना और मारपीट से परेशान था. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बाल विहार की है. 

Advertisement

'आजतक' से बात करते हुए थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया ने बताया कि 27 वर्षीय हेमंत (मृतक) मानसिक रूप से बीमार था और शराब पीने का भी आदी था. हेमंत बचपन से ही मानसिक रूप से बीमार और जिद्दी था. उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए परिवार वाले उसकी हर संभव जिद पूरी भी करते थे, लेकिन जब वह बड़ा हुआ तो उसे नशे की लत लग गई.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: कुत्तों ने चबा लिया नवजात का शरीर, पुलिस को मिला सिर्फ सिर!

'बेटे ने शराब की जिद की, तो पिता ने लाकर दी'

इसके बाद से वह शराब या अन्य नशे का आदी हो गया. हेमंत शराब पीकर या नशा करके अपने माता-पिता से रोजाना मारपीट करता था. घटना वाले दिन जब हेमंत ने अपने पिता वृंदावन नामदेव से शराब की जिद की तो उसके पिता ने उसे शराब लाकर दी. इसके बाद वह अपने पिता से पैसे मांगने लगा, लेकिन जब पिता ने पैसे देने में असमर्थता जताई तो हेमंत ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. 

Advertisement

बेटे की रस्सी से गला घोंटकर की हत्या

आखिरकार पिता ने अपना धैर्य खो दिया और अपने ही बेटे की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद हेमंत की मां ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घर से हेमंत का शव और हत्या में प्रयुक्त रस्सी जब्त कर ली और आरोपी पिता वृंदावन नामदेव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वृंदावन नामदेव पेशे से दर्जी है और घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. लेकिन मानसिक रूप से कमजोर हेमंत इन सब हालातों से अनजान शराब के नशे में अक्सर अपने माता-पिता से मारपीट करता था और इसी से तंग आकर उसके पिता ने आखिरकार उसकी हत्या कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement