Advertisement

MP: रिश्ते हुए कलंकित, पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म

MP News: पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पिता डरा-धमकाकर पिछले दो साल से दुष्कर्म कर रहा था. शिकायत पर इछावर पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.  

आरोपी पिता पुलिस ने किया गिरफ्तार. आरोपी पिता पुलिस ने किया गिरफ्तार.
नवेद जाफरी
  • सीहोर,
  • 25 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

मध्य प्रदेश के सीहोर में रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पिता अपनी 12 साल की नाबालिग बेटी का पिछले दो साल से डरा-धमकाकर दुष्कर्म कर रहा था. शिकायत पर इछावर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जिले के इछावर थाना इलाके में आने वाले ग्राम गाजीखेड़ी की यह घटना है. पिता-पुत्री के रिश्तों को कलंकित करते हुए एक पिता ने अपनी ही 12 साल की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है.

Advertisement

पुलिस को पीड़िता ने बताया कि आरोपी पिता डरा-धमकाकर पिछले दो साल से दुष्कर्म कर रहा था. शिकायत पर इछावर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.  

376 सहित पॉक्सो एक्ट में हुआ मामला दर्ज

बताया गया है कि पीड़िता ने अपनी मां के साथ इछावर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मामले की जानकारी देते हुए आजतक को फोन पर एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि इछावर थाना अंतर्गत पिता ने बेटी के साथ रेप किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement