Advertisement

अमेरिका में बैठे पिता ने घर में घुस रहे चोरों को देखा... सतना में बेटे को किया अलर्ट, पड़ोसी ने दबोच लिया

People caught thief: सीसीटीवी और त्वरित सूचना ने न केवल चोरी को रोका, बल्कि यह भी दिखाया कि सही समय पर सही कदम कितना असरदार हो सकता है. मकान मालिक और पड़ोसी की सजगता ने पुलिस की सुस्ती को उजागर कर दिया.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की नाकाम वारदात. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की नाकाम वारदात.
वेंकटेश द्विवेदी
  • सतना ,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

मध्य प्रदेश के सतना में तकनीक के सही इस्तेमाल ने चोरी की एक बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया. सात समंदर पार अमेरिका में बैठे मकान मालिक आरबी नामदेव ने अपने सूने घर में घुस रहे चोरों को सीसीटीवी के जरिए देखा और तुरंत बेटे को अलर्ट कर दिया. यह घटना सतना के भरहुत नगर इलाके की हरिपुरम कॉलोनी में 1 मार्च की रात 2 बजे की है, जब तीन अज्ञात चोर चोरी की नीयत से घर में घुस रहे थे.  

आरबी नामदेव उस वक्त अमेरिका में अपनी बेटी के घर थे, जहां दोपहर के 1 बज रहे थे. सतना में रात 2 बजे उन्होंने सीसीटीवी में तीन संदिग्धों को अपने घर में घुसते देखा. उन्होंने फौरन कानपुर में रहने वाले बेटे अरुण को फोन किया. अरुण ने तुरंत पड़ोसी एमके श्रीवास्तव को सूचना दी. श्रीवास्तव ने पड़ोसी धर्म निभाते हुए शोर मचाया और चोरों को भागने पर मजबूर कर दिया. इस तरह चोरी की कोशिश नाकाम हो गई. देखें Video:- 

Advertisement



सीसीटीवी और पड़ोसी की सक्रियता
घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें चोरों की हरकत साफ दिख रही है. मकान मालिक ने कोलगंवा थाने में शिकायत दर्ज की, जिस पर पुलिस ने संज्ञान लिया है. लेकिन इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जब सात समंदर पार से एक आम नागरिक तकनीक के जरिए चोरी रोक सकता है, तो चंद फासलों पर मौजूद पुलिस अपराध पर अंकुश क्यों नहीं लगा पा रही?

तकनीक का उदाहरण
यह मामला तकनीक के सही उपयोग का जीता-जागता उदाहरण बन गया है. सीसीटीवी और त्वरित सूचना ने न केवल चोरी को रोका, बल्कि यह भी दिखाया कि सही समय पर सही कदम कितना असरदार हो सकता है. मकान मालिक और पड़ोसी की सजगता ने पुलिस की सुस्ती को उजागर कर दिया. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन स्थानीय लोग सक्रियता की कमी को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement