
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फोरलेन सड़क पर बना एक अजीबोगरीब रोड डिवाइडर चर्चा का विषय बन गया. आमतौर पर सीधे बनने वाले डिवाइडर को यहां L-शेप में डिज़ाइन किया गया था, जिससे वाहन चालकों के लिए खतरा पैदा हो गया. स्थानीय लोगों के विरोध और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) को अपनी गलती का अहसास हुआ. अब L-शेप डिवाइडर को ढंककर घुमाव वाला डिज़ाइन बनाया गया है.
दरअसल, दानिश कुंज से सीआई चौराहे तक बने इस L-शेप डिवाइडर की वजह से गाड़ियां सीधे इसके किनारे से टकरा रही थीं. डिवाइडर का यह डिज़ाइन इतना खतरनाक था कि वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे थे.
स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद विभाग पर दबाव बढ़ा. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा था कि डिवाइडर की वजह से गाड़ियां नियंत्रण खो रही थीं. देखें Video:-
विरोध के बाद सुधार
लोगों के विरोध और सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद PWD ने त्वरित कार्रवाई की. विभाग ने L-शेप डिवाइडर को ढंककर उसकी जगह घुमाव वाला डिज़ाइन तैयार किया, ताकि सीधी टक्कर से बचा जा सके.
नया डिवाइडर अब सड़क पर चलने वाले वाहनों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है. स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन इस गलती ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
इंजीनियरों की लापरवाही पर सवाल
हालांकि विभाग ने गलती सुधार ली, पर यह सवाल बना हुआ है कि बड़ी-बड़ी डिग्रियां लेकर इंजीनियर बने अफसर ऐसी भारी चूक कैसे कर सकते हैं. L-शेप डिवाइडर का डिज़ाइन शुरू से ही अव्यवहारिक था, फिर भी इसे लागू कर दिया गया. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते विरोध न हुआ होता, तो यह डिज़ाइन कई दुर्घटनाओं का कारण बन सकता था. इस घटना ने सड़क निर्माण में बेहतर योजना और जांच की जरूरत को उजागर किया है.