Advertisement

इंदौर: टीआई सुसाइड केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, महिला ASI और तीसरी पत्नी गिरफ्तार

Indore TI Suicide Case: इंदौर के बहुचर्चित टीआई हाकम सिंह पंवार शूट एंड सुसाइड मामले में पुलिस ने महिला एएसआई और तीसरी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. 24 जून को भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ रहे टीआई हाकम सिंह पंवार ने इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में महिला एएसआई रंजना खांडे को गोली मार दी थी.

इंदौर टीआई सुसाइड केस इंदौर टीआई सुसाइड केस
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST
  • इस मामले में एक आरोपी की हो चुकी है मौत
  • 24 जून को टीआई ने गोली मारकर कर ली थी खुदकुशी

मध्य प्रदेश में इंदौर के चर्चित टीआई हाकम सिंह पंवार शूट एंड सुसाइड मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले एसआईटी ने चार लोगों को आरोपी बनाया था. एक आरोपी की मौत हो चुकी है और एक अभी फरार है. मंगलवार को पुलिस ने मृतक टीआई की कथित तीसरी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. सुसाइड करने वाले टीआई ने जिस महिला एएसआई को गोली मारी थी, उसे भी उज्जैन में हिरासत में लेकर इंदौर लाया गया है. एक आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है. 

Advertisement

24 जून को भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ रहे टीआई हाकम सिंह पंवार ने इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में वहीं कार्यरत महिला एएसआई रंजना खांडे को गोली मार दी थी. उसके बाद टीआई ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था. इस बड़े शूट एंड सुसाइड मामले की परतें उस वक्त खुलने लगीं, जब इंदौर पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की.

एसआईटी ने टीआई के परिजन के बयान और मोबाइल डिटेल सहित अन्य तकनीकी तथ्यों की जांच की तो कई बातें उजागर हुईं. सोमवार को चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज किया गया. टीआई सुसाइड मामले में एसआईटी ने महिला एएसआई रंजना खांडे, टीआई की तीसरी कथित पत्नी रेशमा शेख उर्फ जग्गू, महिला एएसआई के भाई और घटना के मुख्य गवाह मृतक कमलेश खांडे और व्यापारी गोविंद जायसवाल को आरोपी बनाया. 

Advertisement

एसआईटी की जांच रिपोर्ट के बाद मामला छोटी ग्वालटोली थाने को सौंप दिया गया. पुलिस ने सोमवार को रेशमा शेख को गिरफ्तार किया और फिर मुख्य आरोपी रंजना खांडे को उज्जैन से पुलिस ने मंगलवार देर रात हिरासत में लेकर इंदौर लेकर आ गई. कहा जा रहा है कि रंजना खांडे भागने की फिराक में थी. रंजना की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस गौतमपुरा के व्यापारी गोविंद जायसवाल की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों को रिमांड में लेकर कई अन्य तथ्यों को भी उजागर कर सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement