Advertisement

2 ही चीते थे बाड़े से बाहर, नहीं मिल रही एक की लोकेशन; Kuno नेशनल पार्क में हड़कंप

Kuno National Park: मादा चीता निर्वा की सेटेलाइट ट्रैकिंग न हो पाने से कूनो प्रबंधन हलकान है. यही वजह है कि अब ग्राउंड पेट्रोलिंग टीम दो दिनों से चीता के पगमार्क ढूंढ रही है. अब तक कुल 15 चीतों में से 13 चीते खुले जंगल से बाड़े में वापस लाए जा चुके हैं.

(फाइल फोटो) (फाइल फोटो)
खेमराज दुबे
  • श्योपुर ,
  • 28 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

MP News: श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीतों को संक्रमण से बचाने के लिए मानसूनी सीजन में वापस बाड़े में शिफ्ट किया जा रहा है. पार्क के कुल 15 चीतों में से 13 चीते बड़े बाड़ों में हैं, जबकि 2 चीते अभी खुले जंगल में हैं. जिन्हें भी बाड़े में शिफ्ट किया जाना है. लेकिन इनमें से एक मादा चीता निर्वा का रेडियो कॉलर खराब हो गया है. निर्वा की सेटेलाइट ट्रैकिंग नहीं हो पाने से कूनो प्रबंधन हलाकान है. यही वजह है कि अब ग्राउंड पेट्रोलिंग टीम दो दिनों से चीता के पगमार्क ढूंढ रही है.

Advertisement

कभी बीमारी तो कभी आपसी झड़प और फिर कॉलर आईडी से संक्रमण के कारण चीतों की मौत के मामले सामने आने के बाद कूनो में सभी चीतों को स्वास्थ्य परीक्षण दक्षिण अफ्रीका से आए दल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. इसके लिए उन्हें जंगल से पकड़कर वापस बाड़े में लाया गया है. अब तक कुल 15 चीतों में से 13 चीते बाड़े में लाए जा चुके हैं.

कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में अब दो मादा चीता निर्वा और धात्री ही मौजूद हैं. लेकिन इनमें से निर्वा का रेडियो कॉलर खराब हो गया है, जिससे उसकी सेटेलाइट ट्रैकिंग नहीं हो पा रही है. हालांकि, अभी ये पार्क की सीमा में ही है. लेकिन वास्तविक लोकेशन ट्रेस नहीं होने से ट्रैंक्युलाइज करने में डॉक्टरों की टीम को मुश्किलें आ रही हैं.

Advertisement

पिछले दो दिनों से ट्रेकिंग टीम अफ्रीकी मादा चीता के पगमार्क और ड्रोन कैमरे से उसकी तलाश में जुटी है. इसके अलावा प्रबंधन ने कॉलर आइडी की नेटवर्किंग ठीक करने के लिए तकनीकी टीम से भी सहयोग मांगा है.

पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ असीम श्रीवास्तव ने AajTak को फोन कॉल पर बताया, हेल्थ चैकअप के बाद सभी 13 चीते स्वस्थ हैं. वहीं शेष 2 खुले जंगल में है, उन्हें भी स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बाड़े में शिफ्ट किया जाएगा. हां, निर्वा की ट्रैकिंग में दिक्कत आ रही है, लेकिन हमारी पेट्रोलिंग टीम मादा चीता द्वारा छोड़े गए साइन और पगमार्क के आधार पर उसे ट्रेस कर रही है. एक दो बार वह नजर भी आई है, इसलिए चिंता की बात नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement