Advertisement

MP: कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता शाशा हुई बीमार, भोपाल से इलाज के लिए पार्क पहुंची मेडिकल टीम

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से आठ चीतों को लाया गया था. इनमें पांच मादा और तीन नर चीते शामिल हैं. यह सभी चीते पूरी तरह फीट होकर शिकार भी कर रहे हैं. मगर, मादा चीता शाशा के बीमार होने की खबर सामने आई है. उसका इलाज भोपाल से आई मेडिकल टीम कर रही है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता शाशा बीमार हो गई है. उसके उपचार के लिए भोपाल से एक मेडिकल की टीम पहुंची है. उसका चेकअप के बाद इलाज किया जा रहा है. कूनो पार्क प्रबंधन ने मादा चीता के बीमार होने की पुष्टि करते हुए बताया है कि अब शाशा की सेहत ठीक है. 

दरअसल, श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से आठ चीतों को लाया गया था. इनमें पांच मादा और तीन नर चीते शामिल हैं. इन आठ चीतों ने चार माहिनों के क्वॉरेंटाइन पीरियड के दौरान छोटे बाड़े और बड़े बाड़े में रहकर भारत में सर्वाइव कर लिया है. यह सभी चीते पूरी तरह फीट होकर शिकार भी कर रहे हैं. 

Advertisement

डिहाईड्रेशन और गुर्दे की बीमारी से है पीड़ित शाशा

इसी दौरान दो दिन पहले मॉनिटरिंग टीम को पता चला कि मादा चीता शाशा बीमार है. इसके बाद चीता प्रोजेक्ट से जुड़े अफसरों ने भोपाल से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम कूनो पार्क भेजी है. डॉक्टरों ने मादा चीता का परीक्षण कर इलाज शुरू किया है. जांच के दौरान पता चला है कि शाशा डिहाइड्रेशन और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित है.

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि मादा चीता के बीमार होने का पता रुटीन मॉनिटरिंग के दौरान चला है. उसके इलाज के लिए भोपाल से डॉक्टर की टीम बुलाई गई है. फिलहाल, शाशा की स्थिति ठीक है.

सभी चीतों को बाड़े से खुले जंगल मे छोड़ने की तैयारी 

वहीं, कूनो पार्क में बने बड़े बाड़े के कंपार्टमेंट नंबर-5 में पिछले साल 28 नवंबर को तीन मादा चीता सवाना, शाशा और सियाया को छोड़ा गया था. तीनों मादा चीता एक साथ ही कंपार्टमेंट में रहकर शिकार भी कर रही थीं. मगर, मादा चीता शाशा के बीमार होने के बाद पार्क प्रबंधन चिंतित में हैं.

Advertisement

दरअसल, फरवरी में सभी चीतों को बड़े बाड़े से खुले जंगल मे छोड़ा जाना है. वहीं, दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका से भी 12 नए मेहमान चीतों को लाने को लेकर तैयारियां जारी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement