Advertisement

महिला कांस्टेबल दीपिका कोठारी बनेगी पुरुष, शिवराज सरकार ने दी जेंडर चेंज करने की अनुमति

मध्य प्रदेश के रतलाम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला कांस्टेबल ने सरकार से लिंग परिवर्तन की अनुमति मांगी थी. इसके बाद सरकार ने रतलाम जिले में पदस्थ महिला कांस्टेबल को पुरुष बनने की अनुमति प्रदान कर दी है. इससे पहले भी मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने साल 2021 में महिला कांस्टेबल को जेंडर चेंज करने की अनुमति दी थी.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 15 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

मध्य प्रदेश सरकार ने रतलाम जिले में पदस्थ एक महिला कांस्टेबल को उसके इच्छा अनुसार पुरुष बनने की अनुमति प्रदान कर दी है. इस अनोखे फैसले को लेकर गृह विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया है, जिसमें महिला पुलिस कांस्टेबल को लिंग परिवर्तन की अनुमति दी गई है.

गृह विभाग के आदेश के अनुसार, रतलाम जिले की महिला पुलिस कांस्टेबल दीपिका कोठारी को उसकी जेंडर आइडेंटिटी डिसऑर्डर के कारण पुरुष बनने की अनुमति दी गई है. इस निर्णय का आधार मनोचिकित्सक डॉ. राजीव शर्मा की रिपोर्ट है. उन्होंने महिला कांस्टेबल की इच्छा को पुष्टि की. दीपिका कोठारी ने 2021-22 में लिंग परिवर्तन के लिए आवेदन दिया था.

Advertisement

शपथ पत्र देकर लिंग परिवर्तन की जाहिर की थी इच्छा

दीपिका कोठारी राज्य सरकार को एक शपथ पत्र देकर लिंग परिवर्तन की इच्छा जाहिर की थी. उनके आवेदन के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने विधि विभाग से सलाह ली और उन्हें पुरुष बनने की अनुमति देने का फैसला लिया है. वहीं, गृह विभाग से जारी आदेश में लिखा गया है कि लिंग परिवर्तन से पुरुष बनने के बाद, दीपिका को महिला कर्मचारी के रूप में मिल रहे सभी लाभ और सुविधाएं प्राप्त नहीं होंगी.

साल 2021 में महिला कांस्टेबल चेंज कराया था जेंडर

बता दें कि इससे पहले भी साल 2021 में मध्य प्रदेश में गृह विभाग ने एक महिला कांस्टेबल को उसका जेंडर बदलकर पुरुष बनने की मंजूरी दी थी. प्रदेश में इस तरह का पहला मामला था. महिला कांस्टेबल ने पुलिस मुख्यालय को साल 2019 में जेंडर चेंज का आवेदन भेजा था, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने मामले में गृह विभाग से अनुमति के लिए मार्गदर्शन मांगा था. गृह विभाग ने परामर्श के बाद 1 दिसंबर 2021 को पुलिस मुख्यालय को महिला कांस्टेबल को जेंडर चेंज करने की अनुमति प्रदान करने के निर्देश दे दिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement