Advertisement

लेक्चर लेने को लेकर प्रिंसिपल और लेडी टीचर के बीच हाथापाई, चप्पल मारने का Video वायरल 

MP News: सागर जिले में सरकारी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य और शिक्षिका के बीच गाली गलौज और चप्पल मारने का वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले की जांच करने जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक को मौके पर पहुंचना पड़ा. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

प्रभारी प्राचार्य और शिक्षिका के बीच हाथापाई प्रभारी प्राचार्य और शिक्षिका के बीच हाथापाई
हिमांशु पुरोहित
  • सागर,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर जिले में सरकारी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य और महिला टीचर के बीच गाली गलौज और चप्पल मारने का वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले की जांच करने जिला शिक्षा अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

दरअसल, यह पूरा मामला देवरी विधानसभा के रसेना गांव का है. बताया जा रहा है कि शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को एक ही समय में पढ़ाने को लेकर प्रभारी प्राचार्य और शिक्षिका के बीच कहासुनी हुई और फिर विवाद गाली गलौज तक जा पहुंचा. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला शिक्षक विनीता धुर्वे प्रभारी प्राचार्य हरगोविंद जाटव को गाली दे रही है. इसके साथ ही चप्पल भी फेंक कर मार रही है. देखें Video:- 

Advertisement

महिला शिक्षक विनीता धुर्वे का आरोप है, हरगोविन्द जाटव ने पहले गाली दी. फिर क्लास के दौरान जबरजस्ती घुसा और मझे दोनों हाथ पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया. जिसके बाद रक्षा के लिए मैंने जूता-चप्पल जो मिला वह चलाया.

वहीं, प्रभारी प्राचार्य हरगोविंद जाटव ने कहा, मेरा ही पीरियड था. मैं ही रोज इस समय में पढ़ाता हूं. उस समय कुछ काम से बाहर निकला था. लेकिन मैडम ने सोचा में जबरदस्ती घुस रहा हूं. इसी के बाद यह विवाद हुआ है. 

इस मामले में सागर के जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने बताया कि इस मामले के बारे में जानकारी लेने हम अभी आए हैं और जांच कर रहे हैं. अब जांच में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है. उसके खिलाफ शासकीय नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement