Advertisement

जमीनी विवाद में खून-खराबा, रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर हुई मारपीट का वीडियो वायरल

Crime News: वीडियो में मारपीट करने वाले युवक के सिर से भी खून बहता दिखाई दे रहा है. मारपीट के बाद एक व्यक्ति को जबरन को मोटरसाइकिल पर बैठाकर कैंट थाने ले जाया गया.

जमीनी विवाद के मामले में मारपीट. जमीनी विवाद के मामले में मारपीट.
aajtak.in
  • गुना ,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

मध्य प्रदेश के गुना में जमीनी विवाद से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर का है. वीडियो में एक युवक दूसरे व्यक्ति के साथ बुरी तरह मारपीट कर रहा है. वीडियो में मारपीट करने वाले युवक के सिर से भी खून बहता दिखाई दे रहा है. मारपीट के बाद एक व्यक्ति को जबरन को मोटरसाइकिल पर बैठाकर कैंट थाने ले जाया गया.

Advertisement

वीडियो में मारपीट करने वाले युवक का नाम गौरव सिंह बल है. वहीं, बेंच पर बैठे दूसरे व्यक्ति जिसकी पिटाई की जा रही है उसका नाम कल्लू अवस्थी है. 

पुलिस ने बताया कि कल्लू अवस्थी बतौर दलाल जमीन बिकवा रहा था. खरीददार भी तैयार थे, लेकिन दूसरे पक्ष के परिवारवाले जमीन बेचने का विरोध कर रहे थे. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.  दोनों पक्षों के बीच हाथापाई में खूनखराबा हो गया. अब मामले का वीडियो अब वायरल हो रहा है. 

हालांकि, दोनों पक्षों के बीच राजीनामे के बाद किसी तरह का प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस ने बताया कि यदि कोई फरियादी आता है तो प्रकरण दर्ज किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement