Advertisement

पुलिस से मारपीट के आरोप में 14 प्रदर्शनकारियों पर FIR, चौकीदार की मौत के बाद किया था बवाल

MP News: मृतक के परिजनों ने शव को बीच सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया था. जब पुलिस ने एक्शन लिया तो नाराज परिजनों और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ झड़प शुरू कर दी थी. महिला डीएसपी और टीआई के साथ हाथापाई की तस्वीरें भी देखने को मिलीं. 

हंगामे के बाद पुलिस ने 2 दर्जन लोगों को आरोपी बनाया. हंगामे के बाद पुलिस ने 2 दर्जन लोगों को आरोपी बनाया.
विकास दीक्षित
  • गुना ,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

मध्य प्रदेश के गुना में गजानंद लोधा नाम के चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद बवाल हो गया था. पुलिस ने मृतक के पक्ष में हंगामा करने वाले 14 लोगों पर FIR दर्ज की है.

दरअसल, मृतक के परिजनों ने शव को बीच सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया था. जब पुलिस ने एक्शन लिया तो नाराज परिजनों और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ झड़प शुरू कर दी थी. महिला डीएसपी और टीआई के साथ हाथापाई की तस्वीरें भी देखने को मिलीं. 

Advertisement

मृतक के परिजनों का कहना था कि फैक्ट्री संचालक मुकेश राठौर की भूसा फैक्ट्री पर गजानंद चौकीदारी करता था जिसकी हत्या की गई है. परिजनों ने मुकेश राठौर के संस्थान पर बुलडोजर चलाने व हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की. परिजनों की मांग पर कैंट पुलिस ने फैक्ट्री संचालक मुकेश राठौर पर IPC की धारा 306 के तहत फिर दर्ज कर ली. 

आरोप लगाया गया कि फैक्ट्री मालिक ने चौकीदार की मारपीट की जिससे गजानंद लोधा की मौत हो गई. बाद में उसे आत्महत्या का नाम देते हुए फांसी पर लटका दिया गया. घटना से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया.

प्रदर्शनकारियों के हंगामे के बाद पुलिस ने 14 लोगों को आरोपी बनाया है. पुलिस से बदसलूकी करने के आरोप में महिला समेत 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. 

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिकर्मियों से हाथापाई करने के आरोप में 14 लोगों को चिन्हित किया गया है. सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. एक युवक की भी चप्पलों से मारपीट की गई जिसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है.
 
पुलिस की जांच में पता चला कि हंगामे में शामिल दो पार्षदों ने मामले को तूल दिया . जिसके बाद मृतक के शव को लेकर परिजन बीच सड़क पर धरना देकर बैठ गए और चक्काजाम कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement