Advertisement

Lok Sabha Chunav 2024: यादव प्रत्याशी के चुनावी मैदान में उतरने से आपको कितना फर्क पड़ेगा? Jyotiraditya Scindia ने दिया ये जवाब

BJP कैंडिडेट ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे और बेटे महाआर्यमन भी गांव, गली और मोहल्लों में वोट मांग रहे हैं. 2019 के चुनाव में ज्योतिरादित्य बीजेपी के केपी यादव से हार गए थे. अब सिंधिया के सामने पिछली हार के कलंक को मिटाने की चुनौती है.  

गुना से बीजेपी कैंडिडेट ज्योतिरादित्य सिंधिया. गुना से बीजेपी कैंडिडेट ज्योतिरादित्य सिंधिया.
रवीश पाल सिंह
  • गुना ,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

MP News: ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार बतौर बीजेपी प्रत्याशी लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरे हैं. तीन जिलों गुना, अशोकनगर और शिवपुरी को मिलाकर बने इस संसदीय क्षेत्र में सिंधिया परिवार जोरशोर से प्रचार प्रसार में जुटा है. बीजेपी कैंडिडेट ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे और बेटे महाआर्यमन भी गांव, गली और मोहल्लों में वोट मांग रहे हैं. सिंधिया के सामने पिछली हार के कलंक को मिटाने की चुनौती है.  

Advertisement

aajtak से खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और I.N.D.I.A. पर जमकर हमला किया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डेडलाइन वाले बयान को 'मोदी की गारंटी' बताया. साथ ही अपने खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर उतरे 'यादव' कैंडिडेट को लेकर भी जवाब दिया.  

(1) आजतक: 'मोदी की गारंटी' टैगलाइन के साथ आप चुनाव लड़ रहे हैं, क्या इसका असर दिख रहा है?

सिंधिया: हमारा एक सफर है विकास का, जनकल्याण का, प्रगति का. प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में एक नई करिश्माई राष्ट्र स्तर पर, प्रादेशिक स्तर पर और स्थानीय स्तर पर उत्पन्न हो पायी है. हर गरीब को राशन मिल रहा है, महिलाओं को गैस सिलिंडर मिल रहा है. हाईवे, विमानन, रेलवे हर तरफ काम हो रहा है.  

(2) आजतक: मोदी जी बोल रहे हैं 'अबकी बार 400 पार', लेकिन कांग्रेस बोल रही है कि बीजेपी ने फिक्सिंग कर ली है. 

Advertisement

सिंधिया: उनकी स्थिति ऐसी ही है जैसे खट्टे अंगूर की होती है. यही कांग्रेस EVM पर दोष देती है. कठिनाई यह है कि कांग्रेस पूर्ण रूप से बैंकरप्ट हो चुकी है और आत्मचिंतन की बजाय आरोप में व्यस्त है.

(3) आजतक: कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह बोल रहे हैं कि एक सीट पर 384 प्रत्याशी खड़े कर दो तो चुनाव EVM नहीं, बैलेट पेपर से करवाने पड़ेंगे. 

सिंधिया: शायद उनको यही हिमाचल और कर्नाटक के चुनाव में करना चाहिए था. 

(4) आजतक: राहुल गांधी की गारंटी है कि ED, Income Tax या CBI के निष्पक्ष काम न करने वाले अफसरों पर कांग्रेस की सरकार आने पर कार्रवाई होगी?  

सिंधिया: राहुल जी की गारंटी बार-बार जनता के सामने जाती है और जनता मोदी जी की गारंटी अपनाती है. जिस पार्टी और गठबंधन ने इस देश में भ्रष्टाचार को चरम पर पहुंचा दिया तो आज इसकी सज़ा उस गठबंधन को मिल रही है. किस आधार पर जनता के बीच जायेंगे. सारी एजेंसिया स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं. उसी के आधार पर जो गुनहगार है, उसे सज़ा ज़रूर मिलेगी क्योंकि मोदी जी ने कहा है कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा.  

(5) आजतक: इण्डिया टुडे कॉन्क्लेव में पीएम मोदी ने कहा कि मैं हेडलाइन नहीं, डेडलाइन में विश्वास करता हूं. आप उनकी कैबिनेट के साथी हैं, तो क्या वाकई योजनाओं को लेकर या किसी भी काम को लेकर डेडलाइन पर उनकी नज़र रहती है ?

Advertisement

सिंधिया: सदैव डेडलाइन को लेकर गंभीर रहते हैं. हर कैबिनेट में वो पूछते हैं कि योजनाओं को सैचुरेशन तक लेकर जाना है. एक-एक लाभार्थी को योजना का लाभ मिला है या नहीं. उस संकल्प के पूरा होने तक प्रधानमंत्री रुकेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं.  

(6) आजतक: जब आप कांग्रेस में थे तो बीजेपी ने यादव प्रत्याशी उतारा और अब आप बीजेपी में हैं तो कांग्रेस ने यादव प्रत्याशी खड़ा कर दिया, क्या इससे आपको फर्क पड़ेगा?

सिंधिया: हर पार्टी स्वतंत्र है अपना उम्मीदवार उतारने के लिए. ये प्रजातंत्र है. और प्रजातंत्र में चुनाव से बड़ा कोई उत्सव नहीं. सभी प्रत्याशियों का स्वागत है और जो जनता के दिल में समा जाएगा वो जीतेगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement