Advertisement

पहले पति ने पत्नी और उसके दूसरे पति का किया किडनैप, ग्वालियर से पुलिस ने छुड़वाया, जानें पूरा मामला

भिंड से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी पहली और उसके दूसरे पति का अपने साथियों के साथ मिलकर किडनैप कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पीड़ितों को ग्वालियर से मुक्त करवा लिया.

महिला को उसके पहले पति ने किया किडनैप महिला को उसके पहले पति ने किया किडनैप
हेमंत शर्मा
  • भिंड ,
  • 23 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

मध्य प्रदेश के भिंड में एक शख्स ने अपनी पहली और उसके दूसरे पति का अपने साथियों के साथ मिलकर किडनैप कर लिया. दोनों को जबरन कार में बैठाकर अपने साथ ले गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और किडनैप हुए पति-पत्नी को ग्वालियर से मुक्त करा लिया.  यह पूरा मामला मेहगांव इलाके का है. 

दरअसल यह मेहगांव के धनौली गांव में रहने वाले शैलू की शादी 13 साल पहले सपना के साथ हुई थी. वह गुजरात में रहकर पुताई का काम करता है. पत्नी सपना भी उसके साथ गुजरात में ही रहती थी और उनके 4 बच्चे भी हुए. इस दौरान सपना राजेंद्र नाम के शख्स के संपर्क में आई और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. राजेंद्र गुजरात में रहकर पुताई का ठेका लेने का काम करता है. फरवरी 2023 को सपना अपने राजेंद्र के साथ भाग गई और एक बच्चे को अपने साथ ले गई. दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली. 

Advertisement

पहले पति ने अपनी पत्नी और उसके दूसरे पति को किया अरेस्ट

बीते दिन राजेंद्र और सपना भिंड आए. जब दोनों मेहगांव बस से उतरे तो इसकी खबर सपना के पहले पति शैलू को लग गई. फिर शैलू अपने तीन साथियों साथ मिलकर राजेंद्र और सपना का कार में अपहरण कर लिया. वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसकी जानकारी राजेंद्र के परिजनों को दी. फिर  परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मेहगांव थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ग्वालियर से सपना और राजेंद्र को मुक्त करा लिया है इसके साथ ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. 

किडनैप के आरोप मे ंपुलिस ने चार आरोपियों को किया अरेस्ट

इस मामले पर टीआई ओपी शुक्ला ने बताया कि सचिन नाम के शख्स ने बताया कि उसके भांजे और उसकी पत्नी को शैलू नाम का शख्स कार में उठाकर ले गया. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए ग्वालियर से दोनों को बरामद कर लिया. किडनैप के आरोप में मुख्य आरोपी शैलू समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. महिला अपने पति के साथ अहमदाबाद से लौटी थी. वह आरोपी शैलू की पूर्व पत्नी है 13 साल पहले शादी की थी इसके 4 बच्चे हैं. तीन बच्चे शैलू के पास हैं और एक बच्चा सपना अपने साथ ले गई थी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement