Advertisement

MP: रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी टैक्ट्रर-ट्रॉली पलटी, 5 की मौत और 20 घायल

MP News: श्रद्धालुओं से भरे टैक्ट्रर-ट्रॉली रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे थे, तभी मैथाना पाली के पास सुबह करीब साढ़े चार बजे यह हादसा हुआ. वाहन सड़क से उतरकर पलट गया और 15 फीट नीचे पुलिया में जा गिरा. हादसे में तीन लड़कियों और दो महिलाओं की मौत हो गई.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • दतिया ,
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

MP News: दतिया जिले में शुक्रवार तड़के श्रद्धालुओं को रतनगढ़ माता मंदिर ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से तीन लड़कियों और दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल रेफर करवाया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए. 

पुलिस के मुताबिक, श्रद्धालुओं से भरे टैक्ट्रर-ट्रॉली रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे थे, तभी मैथाना पाली के पास सुबह करीब साढ़े चार बजे यह हादसा हुआ. वाहन सड़क से उतरकर पलट गया और 15 फीट नीचे पुलिया में जा गिरा. हादसे में तीन लड़कियों और दो महिलाओं की मौत हो गई.

Advertisement

भांडेर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (SDOP) कर्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को झपकी आ गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ.  

धिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सोनम (11), क्रांति (17), सीमा (30), कामनी (19) और रोशनी (17) के रूप में हुई है. प्रभारी कलेक्टर कमलेश भार्गव और पुलिस अधीक्षक (SP) वीरेंद्र मिश्रा ने भी घटनास्थल का दौरा किया.

एसडीओपी ने बताया कि घायलों में से 17 को दतिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो को ग्वालियर और एक को झांसी रेफर किया गया है. 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दतिया में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement