Advertisement

नए साल पर उज्जैन में उमड़ा आस्था का सैलाब, 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए महाकाल के दर्शन

उज्जैन में नए साल के पहले दिन 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए. आज उज्जैन में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने क्राउड मैनेजमेंट के साथ मिलकर तैयारी की थी. जानकारी के मुताबिक, शाम 6 बजे तक करीब 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं.

वीडियो ग्रैब. वीडियो ग्रैब.
संदीप कुलश्रेष्ठ
  • उज्जैन,
  • 01 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन में नए साल के पहले दिन 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए. महाकाल मंदिर प्रशासक श्री संदीप सोनी के मुताबिक, शाम 6 बजे तक करीब 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए हैं. इस दौरान श्रद्धालु बाबा महाकाल के एक झलक पाने के लिए आतुर दिखाई दिए और सभी जय महाकाल के जयकारा कर रहे थे. 

Advertisement

दरअसल, नए साल पर देश-विदेश से श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे है और बाबा महाकाल के एक झलक पाने के लिए आतुर थे. गौरतलब है कि महाकाल लोक के निर्माण के बाद उज्जैन में बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दर्शन करने आते हैं.

श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने की थी तैयारी 

उज्जैन अब एक पर्यटन नगरी के रूप में उभर कर सामने आ रही है. आज उज्जैन में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने क्राउड मैनेजमेंट के साथ मिलकर तैयारी की थी.

CM डॉ. मोहन यादव ने तोड़ दिया इस मिथक को

बताते चलें कि उज्जैन में वर्षों से एक मिथक था कि कोई भी राजा यहां रात को रुक नहीं सकता. इस कारण देश को कोई भी नेता यहां रात को नहीं रुका. इसके पीछे कहा जाता था कि यहां के राजा महाकाल हैं. इस बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मिथक को तोड़ दिया. वह रात में यहां रुके. उन्होंने कहा कि मैं भगवान महाकाल का बेटा हूं, मैं यहां रुक सकता हूं.

Advertisement

राजा महाकाल तो पूरे ब्रह्मांड के हैं राजा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रात में न रुकने वाली कहानी के पीछे एक वाकया बताया. उन्होंने कहा कि सिंधिया महाराज को एक रणनीति के तहत अपनी राजधानी को ग्वालियर ले जाना था और कोई आक्रमण न हो, इसलिए यह मिथक गढ़ा था. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि राजा महाकाल तो पूरे ब्रह्मांड के राजा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement