Advertisement

एक्सपायरी डेट की चॉकलेट खाकर फूड पॉइजनिंग की शिकार हुई युवती, रेस्टोरेंट के बाहर जमकर हंगामा

एनएसयूआई नेताओं ने रेस्टोरेंट में घटिया और नकली खाद्य सामग्री बेचने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और इसे बंद करने की मांग की. कहा कि यह पहला मामला नहीं है, बल्कि रेस्टोरेंट लगातार ऐसी लापरवाही बरत रहा है.

रेस्टोरेंट में चेकिंग करने पहुंचे फूड इंस्पेक्टर. रेस्टोरेंट में चेकिंग करने पहुंचे फूड इंस्पेक्टर.
वेंकटेश द्विवेदी
  • सतना ,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

मध्य प्रदेश के सतना में रीवा रोड स्थित ओम प्लाजा रेस्टोरेंट से खरीदी गई एक्सपायरी डेट की चॉकलेट खाने से एक युवती फूड पॉइज़निंग का शिकार हो गई. मंगलवार देर शाम एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रेस्टोरेंट के बाहर जमकर हंगामा किया और इसे बंद करने की मांग की. परिजनों ने संचालक पर नकली खाद्य सामग्री बेचने का आरोप लगाया. सूचना मिलते ही कोलगंवा थाने की पुलिस और खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. 
 
दरअसल, आदर्श नगर की संग्राम कॉलोनी निवासी युवती ने कुछ दिन पहले ओम प्लाजा रेस्टोरेंट से चॉकलेट खरीदी थी. इसे खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. डॉक्टरों ने जांच के बाद पुष्टि की कि युवती को फूड पॉइज़निंग हुई है. परिजनों का आरोप है कि रेस्टोरेंट ने एक्सपायरी डेट की चॉकलेट बेची, जिसके चलते यह हादसा हुआ.

Advertisement

NSUI का हंगामा
मंगलवार देर शाम परिजनों के साथ एनएसयूआई कार्यकर्ता रेस्टोरेंट के गेट पर जुट गए. उन्होंने रेस्टोरेंट में घटिया और नकली खाद्य सामग्री बेचने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और इसे बंद करने की मांग की. एनएसयूआई नेताओं ने कहा कि यह पहला मामला नहीं है, बल्कि रेस्टोरेंट लगातार ऐसी लापरवाही बरत रहा है. हंगामे की सूचना पर कोलगंवा थाने की पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची. 

खाद्य विभाग की कार्रवाई
हंगामे के बीच खाद्य विभाग की टीम भी रेस्टोरेंट पर पहुंची और खाद्य सामग्री की सैंपलिंग शुरू की. टीम ने चॉकलेट सहित अन्य सामग्रियों के नमूने जाँच के लिए एकत्र किए. परिजनों का कहना है कि रेस्टोरेंट की लापरवाही से उनकी बेटी की जान खतरे में पड़ गई. युवती का इलाज अभी जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement

इस घटना ने रेस्टोरेंट संचालक की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एनएसयूआई ने इसे जनता की सेहत से खिलवाड़ करार दिया. खाद्य विभाग की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ होगा कि चॉकलेट की एक्सपायरी डेट थी या इसमें कोई अन्य खामी थी. उधर, पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया है और हंगामे को शांत कर स्थिति काबू में कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement