
नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष बन गए हैं. 16वीं विधानसभा के 19वें अध्यक्ष बने तोमर को सदन से लेकर सोशल मीडिया पर बधाइयां मिल रही हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बधाई दी. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत तमाम विधायकों ने सदन में नरेंद्र सिंह तोमर को स्पीकर बनने की बधाई दी. हालांकि, शिवराज की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई बधाई काफी चर्चा में है.
सूबे के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने X पर लिखा, ''माननीय विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर जी को हृदय से बधाई. वह विराट व्यक्तित्व के धनी हैं, उनके पास सुदीर्घ राजनैतिक अनुभव की पूंजी है. चाहे पक्ष हो या विपक्ष, सदैव उनकी कार्यशैली से प्रभावित रहा है. स्वर्गीय श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की तरह मध्यप्रदेश के संदर्भ में वह अजातशत्रु हैं.''
CM यादव ने कहा- सदन की गरिमा में वृद्धि होगी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष पद की शपथ लेने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं. CM यादव ने कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर का नाम विधानसभा अध्यक्ष के लिए सर्वमान्य रहा. उनके व्यक्तित्व का ही प्रभाव है कि उनके नाम को सभी दलों ने स्वीकारा और उन्हें समर्थन दिया. उनका सुदीर्घ प्रशासनिक अनुभव, सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण और सबको साथ लेने की क्षमता उन्हें सर्वमान्य बनाती है. तोमर के पुरुषार्थ, परिश्रम, विनम्रता और सहज सरल स्वभाव से सदन गौरवान्वित है. निश्चित ही उनके अध्यक्षीय दायित्व निर्वहन से सदन की गरिमा में वृद्धि होगी.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आजादी के अमृत काल में लोकतंत्र के इस मंदिर में अध्यक्ष के ज्ञान, कौशल और अनुभव का लाभ प्राप्त होगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव के कुशल दायित्व निर्वहन और शपथ ग्रहण एवं प्रतिज्ञान की कार्यवाही के सुगम संचालन के लिए आभार व्यक्त किया.
कैलाश ने भी दी बधाइयां
इंदौर-1 सीट से विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा, हार्दिक शुभेच्छा...वरिष्ठ राजनेता, दिमनी से विधायक नरेंद्र सिंह तोमर जी को मध्यप्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं आत्मीय शुभकामनाएं. पूर्ण विश्वास है कि आपकी गरिमायमी उपस्थिति में मध्यप्रदेश विधानसभा अपनी परंपराओं को अक्षुण्ण रखते हुए जनहित के कार्यों को और गति प्रदान करेगी. आपका दीर्घकालिक अनुभव समस्त सदस्यों के लिए सहायक सिद्ध होगा.
पहली बार विधायक बने पटेल ने रखे अपने विचार
नरसिंहपुर सीट से जीतकर विधायक बने प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, मेरे लिए पूरी राजनैतिक जीवन यात्रा का आज ऐंसा महत्वपूर्ण दिन है कि मैं इस सदन मैं पहली बार चुनकर आया हूं. मैं नरेंद्र सिंह तोमर जी को आसंदी पर बैठाने के लिए पूरे सदन का आभार व्यक्त करता हूं. उनके संगठन, सदन और सरकार के अनुभव व गंभीरता से सदन ऊंचाइयां छुएगा.
नेता प्रतिपक्ष ने बधाई के साथ मांगा डिप्टी स्पीकर का पद
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लिखा, मेरे दल की ओर से आदरणीय नरेंद्र सिंह तोमर जी को मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा के 19वें अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपके अनुभवी व्यक्तिव का लाभ मध्य प्रदेश विधानसभा को मिलेगा, मैं आशा करता हूं आप दोनों पक्षों के बीच न्याय करते हुए समान रूप से समय और अपनी बात रखने का मौक़ा देंगे. आशा करते है नवनियुक्त अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर जी सदन और विधायिका की महत्ता को बनाए रखेंगे, सदन का संचालन न्यायपूर्वक करेंगे. स्वच्छ परम्परा का उदाहरण देते हुए, मध्य प्रदेश विधानसभा में निर्विरोध डिप्टी स्पीकर का पद देना चाहिए.