Advertisement

'एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है...' Shivraj Singh Chouhan ने गाया गाना, कॉलेज के दोस्तों संग एक थाली में खाना भी खाया

Bhopal News: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, फिर वो पुराने दिन याद आ गए! जब किस्से खत्म नहीं होते थे, बातों का सिलसिला रुकता न था. खाने की टेबल पर चौपाल जमती थी और एक थाली में यारों की टोली के साथ खाना खत्म हो जाता था पर बातें खत्म नहीं होती थीं.

CM शिवराज सिंह चौहान कॉलेज के दोस्तों संग. CM शिवराज सिंह चौहान कॉलेज के दोस्तों संग.
aajtak.in
  • भोपाल ,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

'एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तों, ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों...' गाना गाकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. मौका था- भोपाल के हमीदिया कॉलेज के पूर्व छात्र सम्मेलन का. इस कार्यक्रम में अपने कॉलेज के भूतपूर्व सहपाठियों के साथ शिवराज सिंह ने एक ही थाली में खाना खाया और गानों पर थिरकते भी नजर आए. 

Advertisement

शिवराज ने अपने 'X' हैंडल पर लिखा, फिर वो पुराने दिन याद आ गए! जब किस्से खत्म नहीं होते थे, बातों का सिलसिला रुकता न था. खाने की टेबल पर चौपाल जमती थी और एक थाली में यारों की टोली के साथ खाना खत्म हो जाता था पर बातें खत्म नहीं होती थीं.

दुनिया में बाकी सारे साथ पीछे छूट जाते हैं लेकिन दोस्ती कभी खत्म नहीं होती, दोस्तों का साथ हमेशा रहता है. आज फिर उन पलों को जी लिया. 

वक्त की पोटली से कुछ पुराने किस्से निकले, स्मृतियां मुस्कुराईं. हंसी-ठहाके और दोस्ती की मिठास से मन का कोना-कोना महक उठा. हमीदिया ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के मिलन समारोह के ये पल जीवन में नई शक्ति भरने वाले पल हैं. दोस्तों का शुक्रिया! देखें Video:-

ओल्ड सिटी स्थित हमीदिया कॉलेज में करीब 4 घंटे तक रहे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज अपने दोस्तों के बीच रहे. कहा कि सभी दोस्त मिलकर ऐसा इंतजाम करेंगे कि किसी परेशान मित्र की मदद की जा सके. 

Advertisement

700 रुपए प्रति व्यक्ति जुटाए गए 
हमीदिया कॉलेज ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन ने 1977 से 82 तक के छात्रों का सम्मेलन आयोजित किया था. इस कार्यक्रम के लिए पूर्व छात्रों से 700-700 रुपए लिए गए. कार्यक्रम में भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर, प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री दीपक जोशी समेत अपने अपने क्षेत्र में नाम कमाने वाले पूर्व छात्र सम्मलित हुए.   

बता दें कि भोपाल के शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय से देश के पूर्व राष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सांसद आलोक संजर, पूर्व मंत्री दीपक जोशी समेत तमाम जज, डॉक्टर जैसे पढ़ चुके हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement