Advertisement

ऑनलाइन मंगाई मिठाई के ऑर्डर में थी गड़बड़ी, शिकायत के लिए गूगल से निकाला नंबर, MP हाईकोर्ट के पूर्व जज के खाते से ₹1 लाख पार

Crime News: पूर्व जस्टिस ने ऑनलाइन मंच के जरिये मिठाई के दो डिब्बे मंगाए थे, लेकिन उन्हें एक ही डिब्बा मिला और इस गड़बड़ी के बारे में वह मंच के कस्टमर केयर सेंटर को शिकायत करना चाह रहे थे.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • इंदौर ,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाई गई मिठाई से जुड़ी शिकायत करना मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस को भारी पड़ गया. साइबर ठग गिरोह ने पूर्व जस्टिस को जाल में फंसाया और उनके बैंक खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए. अब पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है. 

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का यह मामला है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि हाई कोर्ट के एक पूर्व हाई कोर्ट ने फूड डिलीवरी करने वाले एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किए अपने ऑर्डर के बारे में शिकायत के लिए गूगल पर उसके कस्टमर केयर सेंटर का नंबर तलाशा, लेकिन उन्हें जो नंबर मिला, वह दरअसल साइबर ठग गिरोह का था. 

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने खुद को इस मंच के कर्मचारी बताकर पूर्व जस्टिस को एक लिंक भेजा जिस पर क्लिक करते ही उनके मोबाइल फोन में एक स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड हो गया.  उन्होंने बताया कि इस ऐप की मदद से वन टाइम पासवर्ड (OTP) हासिल करके ठग गिरोह ने पूर्व जस्टिस के बैंक खाते से एक लाख रुपये उड़ा दिए।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया,साइबर ठगी को लेकर पूर्व न्यायाधीश की शिकायत दर्ज कर ली गई है और हमारी विस्तृत जांच जारी है. 

सूत्रों ने बताया कि पूर्व जस्टिस ने ऑनलाइन मंच के जरिये मिठाई के दो डिब्बे मंगाए थे, लेकिन उन्हें एक ही डिब्बा मिला और इस गड़बड़ी के बारे में वह मंच के कस्टमर केयर सेंटर को शिकायत करना चाह रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, ठगों ने खुद को इस मंच का कर्मचारी बताकर पूर्व जस्टिस को उनके ऑर्डर की पूरी रकम लौटाने का झांसा दिया और उन्हें जाल में फंसाया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement