Advertisement

CBI दफ्तर के पास बने विधायक बेटे के बंगले से चोरी हुई तो दिग्विजय सिंह भड़के, भोपाल पुलिस को घेरा

MP News: जयवर्धन के पिता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के दफ्तर से चंद कदम की दूरी पर स्थित बंगले में हुई चोरी को लेकर राज्य की BJP सरकार की आलोचना की. 

बाएं से दिग्विजय सिंह और बेटे जयर्वधन सिंह. (फाइल) बाएं से दिग्विजय सिंह और बेटे जयर्वधन सिंह. (फाइल)
aajtak.in
  • भोपाल ,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के बंगले पर चोरों ने धावा बोल दिया. चार इमली स्थित विधायक के सरकारी बंगले से 12 हजार रुपये से ज्यादा कैश चोरी हो गया. इस मामले में विधायक के पिता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल पुलिस को घेर लिया है.  

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, ''जब पुलिस थानों में (पोस्टिंग) के लिए बोली लगती है, तो ऐसा होना तय है. जयवर्धन सिंह के सरकारी आवास पर चोरी हो गई. भोपाल पुलिस कमिश्नर से क्या उम्मीद की जा सकती है.''

Advertisement

दरअसल, चोरों ने कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के सरकारी बंगले में सेंध लगाई और 12,000 रुपये से अधिक की नकदी चुरा ली. जयवर्धन के पिता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के दफ्तर से चंद कदम की दूरी पर स्थित बंगले में हुई चोरी को लेकर राज्य की BJP सरकार की आलोचना की. 

इसको लेकर हबीबगंज थाने के इंस्पेक्टर अजय कुमार सोनी ने बताया, हमें 13 अगस्त को बंगले डी-21 में चोरी की सूचना मिली. विधायक के स्टाफ के रहने वाले कमरे का ताला टूटा हुआ था. अलमारी के अंदर एक ब्रीफकेस में रखे 12,000 से 15,000 रुपये गायब थे. हम फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम की मदद ले रहे हैं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में घूम रहे कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इंस्पेक्टर सोनी ने बताया,  हम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रहे हैं. हालांकि, विधायक से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं किया जा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement