Advertisement

MP: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, चार यात्रियों की मौत, 21 घायल

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे में 21 लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा खारगोन-अलीराजपुर मार्ग पर जिरतपुरा चौराहे के पास हुआ. पुलिस के अनुसार, बस तेज गति में थी और दोपहर के समय सैगांव के नजदीक चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • खरगोन,
  • 30 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. दरअसल शनिवार को एक निजी बस के सड़क से फिसलकर पलट जाने से तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 21 लोग घायल हो गए. 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा खारगोन-अलीराजपुर मार्ग पर जिरतपुरा चौराहे के पास हुआ. पुलिस के अनुसार, बस तेज गति में थी और दोपहर के समय सैगांव के नजदीक चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया.

Advertisement

हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायल यात्रियों में से आठ को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य को पास के स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है. जिले के एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि बस पलटने के बाद राहत कार्य के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली गई. बस को वहां से हटा कर यातायात को फिर से बहाल किया गया.

अधिकारी ने कहा,  हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, हालांकि, बस के कंडक्टर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है.  प्रशासन ने घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement