Advertisement

MP: इंदौर के पास भीषण सड़क हादसा: ट्रैवलर और टैंकर की टक्कर में 6 की मौत, 16 घायल

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक दोपहिया वाहन, एक ट्रैवलर और एक टैंकर की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं और 16 अन्य घायल हो गए.

बाइक को टक्कर मारकर टैंकर में घुसी ट्रैवलर. बाइक को टक्कर मारकर टैंकर में घुसी ट्रैवलर.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर ,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

मध्य प्रदेश में इंदौर के नजदीक एक ट्रैवलर सड़क पर दौड़ती बाइक को टक्कर मार टैंकर में जा घुसी. इस भयानक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवाय) अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना महू तहसील के मानपुर इलाके में हुई, जब एक मोटरसाइकिल और एक ट्रैवलर ढलान पर एक टैंकर से टकरा गई.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (इंदौर ग्रामीण) रूपेश द्विवेदी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो पुरुषों और ट्रैवलर में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने सरकारी महाराजा यशवंतराव अस्पताल में दम तोड़ दिया.

उन्होंने बताया कि 16 लोगों का इलाज चल रहा है और उनमें से दो की हालत गंभीर है. अधिकारी ने बताया कि ट्रैवलर में सवार यात्री उज्जैन में प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के दर्शन करने के बाद कर्नाटक के बेलगाम लौट रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement