Advertisement

MP: पेड़ से टकराई कार में लगी आग, जिंदा जल गए 4 लोग, मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस

पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लगी और उसमें सवार चार लोग जिंदा जल गए. पुलिस ने मृतकों की पहचान में जुटी हुई है. फिलहाल शवोंं को मर्चुरी में भिजवाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कार में जिंदा जले 4 लोग. कार में जिंदा जले 4 लोग.
लोमेश कुमार गौर
  • हरदा,
  • 31 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है. पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई और कार में मौजूद 4 लोग जिंदा जल गए. आग इतनी भयानक थी कि उन लोगों को कार से बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला और सभी की मौत हो गई है. घटना बुधवार सुबह साढ़े छह बजे की है. कार सवार कौन थे फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस उनकी शिनाख्त की कोशिश कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, कार नंबर MP 09 ZN 2524 कार का हरदा जिले के नौसर गांव के पास एक्सीडेंट हो गया. बताया जा रहा है कि कार पेड़ से टकरा गई थी. सुबह 6.30 पर पेड़ से टकराई करा में आग लग गई. घटना के वक्ट कार में चार लोग बैठे हुए थे. उन्हें बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला. चारों कार में ही जिंदा जल गए. 

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने फायर टीम को मौके पर बुलाया. कार में लगी आग को बुझाया गया है. मृतक कौन हैं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस उनकी शिनाख्त में लगी हुई है. शवों को मर्चुरी में भिजवाया गया है. मामले में जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement