Advertisement

4 राज्यों के BJP विधायकों की भोपाल में ट्रेनिंग, हार्दिक पटेल भी पहुंचे; विधानसभा सीटों की देंगे फीडबैक रिपोर्ट

MP Assembly Elections 2023: भोपाल में इन विधायकों को ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके बाद हर विधायक को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र की ज़िम्मेदारी दी जाएगी. जहां जाकर यह विधायक स्थानीय नेताओं के साथ-साथ इलाके की आम जनता से भी चर्चा करेंगे. जिसकी रिपोर्ट बनाकर विधायक बीजेपी आलाकमान को सौंपेंगे.

विधायकों के ट्रेनिंग सेशन में मौजूद हार्दिक पटेल. विधायकों के ट्रेनिंग सेशन में मौजूद हार्दिक पटेल.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 19 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

मध्य प्रदेश में विधानसभा सीटों का माहौल जानने के लिए चार राज्यों के विधायकों का ट्रेनिंग सेशन शनिवार को भोपाल में रखा गया है. ट्रेनिंग के लिए गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार से बीजेपी विधायक भोपाल बुलाए गए हैं. भोपाल में इन विधायकों को आज दिन भर ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके बाद हर विधायक को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र की ज़िम्मेदारी दी जाएगी. जहां जाकर यह विधायक स्थानीय नेताओं के साथ-साथ इलाके की आम जनता से भी चर्चा करेंगे. 

Advertisement

इन विधायकों को सात दिन तक उनके प्रभार वाली विधानसभा सीट पर रहना होगा. जिसकी रिपोर्ट बनाकर विधायक बीजेपी आलाकमान को सौंपेंगे. यह विधायक संबंधित विधानसभा सीट के स्थानीय मुद्दों का फीडबैक भी आलाकमान को देंगे ताकि चुनाव में उन मुद्दों को प्रमुखता दी जा सके. 

विधायकों के ट्रेनिंग सत्र को केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा संबोधित करेंगे. अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्रों में यह विधायक अगले एक हफ्ते तक रहेंगे और माना जा रहा है कि इनकी फीडबैक रिपोर्ट के आधार पर ही उम्मीदवारों के नाम तय होंगे और चुनावी रणनीति बनाई जाएगी.

बता दें कि भाजपा ने 17 अगस्त को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मध्य प्रदेश के लिए 39 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी.  मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सबलगढ़ से सरला विजेंद्र रावत, चाचौड़ा से प्रियंका मीना, छतरपुर से ललिता यादव, जबलपुर पूर्व (एससी) से आंचल सोनकर, पेटलावद से निर्मला भूरिया, झाबुआ (एसटी) से भानु भूरिया, भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा और भोपाल मध्य से ध्रुव नारायण सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.  

Advertisement

उम्मीदवारों की पहली सूची इतनी जल्दी घोषित करने का पार्टी का निर्णय पांच राज्यों के चुनावों के महत्व को दर्शाता है. बता दें कि छत्तीसगढ़ और एमपी के अलावा, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. बीजेपी सिर्फ मध्य प्रदेश में सत्ता में है और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को हटाने के लिए सघन अभियान चला रही है. छत्तीसगढ़ के लिए 21 विधानसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. 

विदित हो कि साल 2018 में भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों में से कांग्रेस की 114 सीटों के मुकाबले 109 सीटें जीती थीं. कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस ने सूबे में सरकार बनाई. लेकिन साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के साथ ही 15 महीनों की कांग्रेस सरकार गिर गई थी. सिंधिया गुट के 22 कांग्रेस विधायकों ने भी बीजेपी की सदस्यता लेकर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बनाई. मौजूदा समय में एमपी में बीजेपी विधायकों की संख्या 127 है.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement