Advertisement

Instagram पर दोस्ती, प्यार फिर रेप... लड़की ने प्रेमी पर लगाए आरोप

इंदौर में एक लड़की ने अपने प्रेमी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोप है कि इंस्टाग्राम के जरिए हुई दोस्ती और प्यार के बाद प्रेमी ने एक साल तक संबंध बनाए. इतना ही नहीं उसने झांसा देने के लिए स्टांप पेपर पर शादी भी की. इसके बाद शहर में अकेला छोड़कर भाग गया. 

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 05 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

मध्य प्रदेश में इंदौर के द्वारकापुरी थाना इलाके में एक लड़की ने अपने प्रेमी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी हुई है.

पीड़िता के मुताबिक, इंस्टाग्राम के जरिए मनीष राठौड़ नाम के लड़के से उसकी दोस्ती हुई थी. कुछ दिनों बात दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद लड़का शादी का झांसा देकर इंदौर ले गया. जहां एक साल तक दोनों लिव-इन में रहे.

Advertisement

'लिव-इन में रहने के दौरान संबंध बनाए'

इतना ही नहीं उसने झांसा देने के लिए स्टांप पेपर पर शादी भी की. लिव-इन में रहने के दौरान उसने शारिरिक संबंध बनाए. इसके बाद शहर में अकेला छोड़कर मंडलेश्वर भाग गया. 

आरोपी की तलाश में जुटी द्वारिकापुरी पुलिस

खुद के साथ हुए धोखे का अहसास होने पर वो पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. इस पूरे प्रकरण में द्वारिकापुरी थाना प्रभारी अलका मेनिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और तलाश की जा रही है. 

इसी साल फरवरी में इंदौर से ही ऐसा ही एक मामला सामने आया था. ये मामला भी द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का था. यहां पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम से आकाश नामक युवक से दोस्ती हुई थी. दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता नहीं चला. आकाश शादी करने का वादा करने लगा. इसी दौरान एक दिन आकाश ने युवती को अपने घर बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.

Advertisement

पीड़ित का कहना है कि आकाश ने उसे एक-दो बार अपने घर भी ले गया था. इसी दौरान आकाश ने शादी करने की बात अपने घरवालों से की. मगर, उसके घरवालों ने शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद आकाश ने भी शादी करने से इंकार कर दिया. युवती ने कई बार उसे मनाने की कोशिश की. मगर वह नहीं माना और युवती के जिद करने पर फरार हो गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement