Advertisement

शादी को हुए थे सिर्फ 15 महीने, गलवान में शहीद लांस नायक की पत्नी अब बनीं लेफ्टिनेंट

मध्य प्रदेश के रीवा में एक महिला ने गलवान में पति के शहीद होने के बाद अब खुद इंडियन आर्मी ज्वाइन कर ली है. साल 2020 में लांस नायक दीपक सिंह गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. इसके बाद पति के सपनों को पूरा करने के लिए पत्नी रेखा सिंह ने सेना में जाने का फैसला कर लिया.

पति के शहीद होने के बाद पत्नी बनी सेना में अफसर पति के शहीद होने के बाद पत्नी बनी सेना में अफसर
विजय कुमार विश्वकर्मा
  • रीवा,
  • 23 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

मध्य प्रदेश के रीवा में शहीद पति के सपनों को पूरा करने के लिए उसकी पत्नी ने सरकारी टीचर की नौकरी छोड़ दी और सेना में जाने की तैयारी करने लगी. महिला का नाम रेखा सिंह है.  रेखा ने अपने पति के सपनों को अपना ख्वाब बना लिया और दो साल की मेहनत के बाद आखिरकार उसे सच करके दिखा दिया. 

गलवान घाटी में शहीद लांस नायक दीपक सिंह की पत्नी रेखा सिंह अब सेना में लेफ्टिनेंट बन गईं हैं. 29 अप्रैल को रेखा सिंह पासिंग परेड में शामिल होंगी. बता दें कि लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सेना से हुई झड़प में लांस नायक दीपक सिंह शहीद हो गए थे. शहीद दीपक सिंह को मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया था.     

Advertisement

 

15 जून 2020 को शहीद हुए थे पति
  
शहीद लांस नायक दीपक सिंह ने जांबाज सैनिक के रूप में 15 जून 2020 में लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के धोखे से किए गए हमले का जोरदार मुकाबला किया था. उन्होंने अपने साथियों के साथ चीनी सैनिकों से लड़ते हुए चीनी जवानों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था.

हालांकि इस संघर्ष में दीपक सिंह मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे. जिस वक्त दीपक सिंह शहीद हुए थे उस वक्त रेखा सिंह की शादी को महज 15 महीने ही बीते थे. पति की शहादत ने गम और गुस्से से भरी रेखा सिंह के दिल में सेना में शामिल होने का जज्बा पैदा कर दिया. 

     

नोएडा जाकर की तैयारी

रेखा सिंह ने शिक्षिका की नौकरी छोड़ कर सेना में अफसर बनने का सपना देखा,  लेकिन यह राह आसान नहीं थी. रेखा सिंह ने नोएडा जाकर सेना में भर्ती होने के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी की और प्रशिक्षण लिया. रेखा ने फिजिकल ट्रेनिंग ली थी लेकिन इसके बावजूद पहले प्रयास में वो सफल नहीं हो पाईं.

Advertisement

रेखा ने हिम्मत नहीं हारी, सेना में जाने की तैयारी करती रही. रेखा ने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल कर ली और अब भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर उनका चयन हो गया है. वो एक साल का प्रशिक्षण पूरी कर चुकी हैं. 

रेखा सिंह को शादी के बाद उनके पति शहीद दीपक सिंह ने अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया था. रेखा सिंह ने पति की शहादत के बाद उनके सपने को पूरा करने का संकल्प लिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement