Advertisement

कूनो में बारिश और 'गामिनी' संग 5 शावकों की अठखेलियां... केंद्रीय वन मंत्री ने शेयर किया वीडियो

Kuno National Park: 18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से जिन 12 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में लाया गया था, उनमें से मादा चीता गामिनी भी थी. पांच साल की गामिनी ने 10 मार्च को 6 शावकों को जन्म दिया था.

शावकों संग कूनो में अठखेलियां कर रही मादा चीता. शावकों संग कूनो में अठखेलियां कर रही मादा चीता.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर ,
  • 05 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में जून की भीषण गर्मी झेल चुके चीता और शावक अब बारिश के मौसम का जमकर लुत्फ ले रहे हैं. खास तौर पर आशा, गामिनी और ज्वाला के वे शावक, जिनकी ये पहली बारिश है. यही वजह है कि शुक्रवार की सुबह मादा चीता गामिनी और उसके 5 शावकों के बारिश की फुहारों के बीच अठखेलियां करते हुए कूनो प्रबंधन ने कैमरे में कैद किया. इस वीडियो को केंद्रीय वन मंत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.  2.15 मिनट के इस वीडियो में गामिनी और पांचों शावक बारिश में मदमस्त नजर आ रहे हैं.

Advertisement

केंद्रीय वनमंत्री भूपेंद्र यादव ने 'X' पर लिखा,  चीता गामिनी अपने 5 पांच शावकों के साथ आज सुबह कूनो नेशनल पार्क में बारिश का आनंद ले रही है. 

18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से जिन 12 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में लाया गया था, उनमें से मादा चीता गामिनी भी थी. पांच साल की गामिनी ने 10 मार्च को 6 शावकों को जन्म दिया था. कूनो प्रबंधन ने मदर्स-डे पर गामिनी और उसके शावकों की मौज मस्ती करते हुए वीडियो और फोटो भी जारी किए थे. 

पता हो कि कूनो नेशनल पार्क में वर्तमान में 13 शावक और 13 व्यस्क चीते कूनो नेशनल पार्क के माहौल में ढलकर  प्रोजेक्ट चीता के सफलता की राह पर आगे बढ़ने का संकेत दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement