Advertisement

मायके घूमने आई महिला के साथ गैंगरेप, ससुराल से ही आए थे आरोपी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला के साथ तीन लोगों द्वारा गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला रक्षाबंधन के मौके पर मायके आई थी. इस दौरान उसके ससुराल के जानने वाले लोगों ने ही मायके आकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की आवाज सुनकर भाभी ने वहां पहुंचकर घटना देख शोर मचाया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर,
  • 08 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तीन लोगों ने 40 साल की महिला के साथ गैंगरेप किया. महिला रक्षाबंधन के मौके पर मायके आई थी. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी पीड़ित महिला के ससुराल मुरैना से ही आए थे. पीड़ित महिला की आवाज सुनकर उसकी भाभी वहां पहुंची. घटना देखकर भाभी ने चिल्लाना शुरू किया जिसके बाद आस-पास के लोग वहां जमा हो गए. इस दौरान दो आरोपी मौके से भाग गए जबकि एक आरोपी को लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा.

Advertisement

मामला ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र का है. रक्षाबंधन के मौके पर मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र की महिला अपने मायके आई थी. बुधवार की रात महिला और उसकी छोटी भाभी घर में अकेली थी. उसका भाई किसी काम से खेत गया हुआ था. इस दौरान घर का गेट बंद था. मगर, कुंडी खुली हुई थी. तभी देर रात ढाई बजे के करीब महिला के ससुराल के रहने वाले आरोपी लोकेंद्र गुर्जर, रुस्तम गुर्जर और इंद्रभान गुर्जर गेट में धक्का देकर घर के अंदर घुस गए.

महिला को धमकी देते हुए चुप रहने को कहा 

इसके बाद रुस्तम, इंद्रभान गुर्जर ने महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए चुप रहने को कहा. फिर तीनों ने महिला से बारी-बारी से रेप किया. इसी बीच महिला के छोटे भाई की पत्नी (विधवा) उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर उठ गई. उसने जब आरोपियों को देखा तो चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां इकठ्ठा हो गए.

Advertisement

एक आरोपी को लोगों ने पकड़कर पीटा 

महिला को शोर मचाता देख दो आरोपी लोकेंद्र और रुस्तम गुर्जर मौके से भाग निकले जबकि इंद्रावण गुर्जर को लोगों ने पकड़ लिया. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित महिला का पति वहां पहुंचा. फिर पति के साथ थाने जाकर पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. 

सभी आरोपी पीड़िता के परिचित- पुलिस

इस मामले में एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि पीड़ित महिला के अनुसार सभी आरोपी उनके परिचित है. आरोपी 64 किलोमाटर दूर महिला के ससुराल से ही आए थे. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जबकि एक घायल आरोपी का अस्पसाल में इलाज कराया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement