Advertisement

बोर खनन में पानी के साथ निकली गैस, वेल्डिंग मशीन चलाते ही भड़की आग

MP News: बोर में केसिंग डालने के लिए जब वेल्डिंग मशीन चालू की तो अचानक आग भड़क गई. बीते दिन दोपहर 3 बजे से ही ये आग लग रही है और साथ में पानी भी निकल रहा है.

बोर खनन में पानी के साथ निकली गैस. बोर खनन में पानी के साथ निकली गैस.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर ,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के एक गांव में नवीन बोर खनन के दौरान पानी के साथ ज्वलन शील गैस निकलने लगी. खास बात यह है कि खनन के बाद जब बोर में केसिंग डालने के लिए बोरवेल मशीन कर्मचारियों ने वेल्डिंग शुरू की, तभी आग भड़क उठी, जिसके बाद लोग भाग खड़े हुए. हालांकि, ये गैस कौन-सी है? ये साफ नहीं हुआ है. लेकिन पानी के साथ गैस निकलना इलाके में कौतूहल विषय बन गया है. घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

श्योपुर जिले के बड़ौदा इलाके के जाखदा-जागीर गांव में मंगलवार की दोपहर बोर खनन के दौरान पानी के साथ गैस निकलने लगी. बोर खनन के बाद जब बोर में केसिंग डालने के लिए बोरवेल मशीन के कर्मचारियों ने वेल्डिंग शुरू की, तभी आग भडक़ उठी. दोपहर करीब 3 बजे से बोर से लगातार पानी निकलता रहा और गैस में आग भी लगती रही.

जाखदा जागीर निवासी भगवान मीणा ने बताया, आज हमारे खेत में नई बोर खनन कराई गई थी, जिसमें 390 फीट पर पानी निकल आया था, लेकिन ज्यादा पानी के लिए हमने 560 फीट तक बोर कराई. इसके बाद मशीन के पाइप वापस निकाल लिए, लेकिन इसके बाद बोर से अचानक पानी निकलने लगा. 

इस दौरान बोर में केसिंग डालने के लिए जब वेल्डिंग मशीन चालू की तो अचानक आग भड़क गई. भगवान मीणा ने बताया कि दोपहर 3 बजे से ही ये आग लग रही है और साथ में पानी भी निकल रहा है.

Advertisement

बता दें कि जिले में बोरवेल से इस तरह की गैस निकलने की पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी बड़ौदा क्षेत्र के कुछ स्थानों पर ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद कुछ साल पहले गैस भंडार की जांच भी हो चुकी है, लेकिन उसमें क्या हुआ? ये रिपोर्ट सामने नहीं आई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement