Advertisement

'गोली मारने और ट्रक से कुचलने की धमकी मिल रही...', बोलीं डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे

बैतूल के आमला से 28 सितंबर को शुरू हुई न्याय पदयात्रा 335 किमी तक चलेगी. डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने इस्तीफा मंजूर कराने के लिए इसे सरकार से धर्मयुद्ध की बात कही है. कल यात्रा सारनी पहुंची थी. सारनी में रात में खुले आसमान के नीचे चौराहे पर निशा ने रात गुजारी.

लोगों के बीच मौजूद निशा बांगरे. लोगों के बीच मौजूद निशा बांगरे.
राजेश भाटिया
  • बैतूल,
  • 30 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का दावा है कि उन्हें और उनके समर्थकों को धमकी मिल रही है कि यात्रा रोक दो नहीं तो कभी भी गोली चल जाएगी. या ट्रक से कुचल दिया जाएगा. बांगरे के इस बयान के बाद सनसनी फैली हुई है. बांगरे ने शुक्रवार को सारनी में खुले आसमान के नीचे चौराहे पर रात गुजारी थी. 

Advertisement

बता दें कि बैतूल के आमला से 28 सितंबर को शुरू हुई न्याय पदयात्रा 335 किमी तक चलेगी. निशा बांगरे ने इस्तीफा मंजूर कराने के लिए इसे सरकार से धर्मयुद्ध की बात कही है. कल यात्रा सारनी पहुंची थी. सारनी में रात में खुले आसमान के नीचे चौराहे पर निशा ने रात गुजारी.

'इसको महसूस करने के लिए हम भी चौराहे पर सोए थे'

उनका कहना है कि हम जानबुझकर रुके थे. जिस तरीके से करोड़ों देशवासी फुटपाथ पर सोते हैं, उनका जीवन कैसा होता है, इसको महसूस करने के लिए हम भी चौराहे पर सोए थे. शिवराज मामा ने हमें खुले आसमान के नीचे सोने के लिए विवश कर दिया है.

'लगातार धमकी मिल रही है कि इस न्याय यात्रा को रोक दें'

डिप्टी कलेक्टर का कहना है, मुझे और मेरे साथियों को लगातार धमकी मिल रही है कि इस न्याय यात्रा को रोक दें. इटारसी और होशंगाबाद से आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा. साथियों को धमकी दी जा रही है कि यात्रा को बंद कर दीजिए नहीं तो क्या पता राजनीति में कब आपके या आपके ऊपर गोली चल जाए या फिर कोई ट्रक आपको कुचल दे. 

Advertisement

'इसके लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा'

निशा का कहना है, मैं मध्य प्रदेश शासन और जिला प्रशासन से कहना चाहूंगी कि इन धमकियों और चेतावनी यात्रा को गंभीरता से लें. मेरे साथ या मेरे साथी के साथ किसी भी प्रकार की घटना होती है तो इसके लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement