Advertisement

मध्य प्रदेश में पैदा हुई बिना हाथ वाली बच्ची, पिता बोले- भगवान ने जो दिया उसमें खुश

मध्य प्रदेश के बड़वानी में बिना हाथ वाली बच्ची का जन्म हुआ है. बच्ची बिल्कुल स्वस्थ पैदा हुई है. सिर्फ उसके हाथ नहीं हैं. बच्ची के पैदा होने के बाद से ही वह इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. उधर बच्ची के जन्म से परिजन काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि भगवान ने हम जो दिया हम उसमें खुश हैं.

बच्ची का वजन 2 किलो 800 ग्राम. बच्ची का वजन 2 किलो 800 ग्राम.
aajtak.in
  • बड़वानी,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में ऐसी बच्ची का जन्म हुआ है जिसके हाथ ही नहीं हैं. डॉक्टर का कहना है कि ऐसा केस लाखों में एक आता है. बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है. उसका वजन 2 किलो 800 ग्राम है. अनुवांशिक या फिर डिलीवरी के समय इंफेक्शन के कारण शायद बच्ची ऐसी पैदा हुई है. उधर बच्ची के जन्म से परिजन काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि भगवान ने हमें जो दिया और जैसा दिया हम उसमें खुश हैं. 

Advertisement

पलसूद के पास उपला स्वास्थ्य केंद्र में पैदा हुई यह बच्ची पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. लो उसे देखने के लिए आ रहे हैं. बच्ची के पिता नितेश ने बताया कि कई लोग फोन करके भी उनसे बच्ची के बारे में पूछ रहे हैं.

उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर को उनकी पत्नी की नॉर्मल डिलीवरी हुई थी. बच्ची पैदा हुई तो पता चला कि उसके हाथ ही नहीं हैं. लेकिन हमें इस बात का कोई गम नहीं. हमारी बेटी हमारे लिए लक्ष्मी माता का रूप है. नितेश ने कहा कि भगवान ने उनकी बेटी को जैसा भी बनाया है, वो उसी में खुश हैं. 

उधर, डॉक्टर सुनील सोलंकी का कहना है कि ऐसे केस लाखों में एक होते हैं. हो सकता है बच्ची अनुवांशिक या फिर डिलीवरी के समय इंफेक्शन के कारण ऐसी पैदा हुई हो.

Advertisement

दो सिर और तीन हाथ वाला बच्चा
इससे पहले रतलाम में एक अनोखा बच्चा पैदा हुआ था. जहां जावरा की रहने वाली महिला शाहीन ने इस अनोखे बच्चे को जन्म दिया. इस बच्चे के दो सिर और तीन हाथ हैं. तीसरा हाथ दोनों चेहरों के बीच पीठ की तरफ है. दरअसल, सोनोग्राफी में ये बच्चा जुड़वां जैसा दिख रहा था. लेकिन जब डिलीवरी हुई तो पता चला कि इसके दो सिर हैं.

(रिपोर्ट: जैद अहमद शेख)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement