Advertisement

'बहुत टोकता था...', बोली मंगेतर की जान लेने की कोशिश करने वाली लड़की

Dhar News: मध्य प्रदेश में बीते दिनों एक युवक पर हुए जानलेवा हमले के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे थे. जिसमें पता चला कि वारदात को उसकी मंगेतर ने अंजाम दिया था. पकड़े जाने पर लड़की ने हैरान कर देने वाली बातें कहीं.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • धार,
  • 04 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

मध्य प्रदेश के धार से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. बीते दिनों यहां मांडू रोड पर एक युवक घायल अवस्था में मिला था. इस मामले की जांच के बाद जो खुलासा हुआ, उससे लोग दंग रह गए. इस वारदात को उसकी मंगेतर ने अंजाम दिया था, जो कि नाबालिग है.

दरअसल, 20 अप्रैल को दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़का एक ढाबे के सामने घायल अवस्था में पड़ा है. तुरंत ही टीम मौके पर पहुंची और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया. उसकी हालत बिगड़ती देख डॉक्टर्स ने इंदौर रेफर कर दिया. 

Advertisement

इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. तभी पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगे. इसमें एक लड़की कैद हुई. इसके साथ ही लड़के के मोबाइल की सीडीआर निकाली गई. इसमें पता चला कि लड़के की किसी लड़की से बात लगातार चल रही थी. 

इस पर पुलिस ने लड़की से पूछताछ शुरू की. शुरुआत में तो वो पुलिस को गुमराह करती रही पर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल किया. बताया कि उसी ने लड़की के सिर पर हथौड़ी से वार किए थे. जब वो बेहोश हो गया तो मरा हुआ समझकर मौके से भाग गई थी. 

वो उसकी मंगेतर थी. मगर, कुछ दिनों से दोनों के रिलेशन खराब हो गए थे. लड़का उसे हर बात के लिए रोकता और टोकता था. इसी वजह से उसकी हत्या करने की प्लानिंग की. पुलिस ने आरोपी लड़की के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

इनपुट- छोटू शास्त्री

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement