Advertisement

शगुन लेकर नहीं पहुंचे लड़की वाले तो लड़के वालों ने बिचौलिए को बना लिया बंधक और जमकर पीटा

ग्वालियर में एक बिचौलिए को शादी कराना महंगा पड़ गया. लड़की पक्ष के लोग जब शगुन (लगून) लेकर लड़का पक्ष के घर नहीं पहुंचे, तो लड़के पक्ष के लोगों ने बिचौलिए को बंधक बना लिया और रात भर पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

बिचौलिए को बनाया बंधक. बिचौलिए को बनाया बंधक.
हेमंत शर्मा
  • ग्वालियर,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बिचौलिए को शादी कराना महंगा पड़ गया. लड़की पक्ष के लोग जब शगुन (लगून) लेकर लड़का पक्ष के घर नहीं पहुंचे, तो लड़के पक्ष के लोगों ने बिचौलिए को बंधक बना लिया और रात भर पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिचौलिए को मुक्त कराया. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. 

Advertisement

मामला झांसी रोड थाना इलाके के पुरासानी गांव का है. यहां के रहने वाले बंटी गुर्जर और उसकी बहन की शादी का रिश्ता मुरैना निवासी लाल सिंह गुर्जर ने तय करवाया था. बंटी गुर्जर की बहन की शादी 18 अप्रैल को हो गई थी, जबकि 19 अप्रैल को बंटी गुर्जर का लगुन फलदान का कार्यक्रम था. शिवपुरी के रन्नौद निवासी लड़की के पिता आसाराम लगुन लेकर 19 अप्रैल को बंटी गुर्जर के घर पहुंचना था. 

ये भी पढ़ें- MP: पोते की चाह में कातिल बन गई दादी, 4 दिन की पोती का गला दबाकर हत्या की

बिचौलिए से पूछा लड़की पक्ष लगुन लेकर क्यों नहीं आए?

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शादी तय करवाने वाले लाल सिंह गुर्जर अपने समधि रामनिवास के साथ पुरासानी गांव पहुंचा. यहां लगुन फलदान का कार्यक्रम चल रहा था. मेहमानों के आने का सिलसिला जारी था. बंटी गुर्जर और उसके घर के लोग मेहमानों की आवभगत कर रहे थे. सबको भोजन करवाया जा रहा था. शाम होते ही बंटी गुर्जर और उसके परिजनों ने बिचौलिए से सवाल पूछना शुरू कर दिया कि अभी तक लड़की पक्ष के लोग लगुन लेकर क्यों नहीं आए हैं. 

Advertisement

'लड़का पक्ष ने बिचौलिए को बनाया बंधक'

इसके बाद लाल सिंह गुर्जर ने लड़की पक्ष के लोगों को फोन लगाया, तो उसका फोन लड़की पक्ष के लोगों ने नहीं उठाया. रात होने तक जब लाल सिंह गुर्जर का फोन लड़की पक्ष के लोगों ने नहीं उठाया और न ही बंटी गुर्जर के यहां लगुन लेकर पहुंचे, तो सभी लोग आक्रोशित हो गए. बंटी गुर्जर समेत चार अन्य लोगों ने मिलकर लाल सिंह गुर्जर और उसके समाधि रामनिवास को बंधक बना लिया.

'चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज'

इसके बाद उनकी मार पिटाई शुरू कर दी. रात भर दोनों को पीटा गया. इसकी खबर जब पुलिस को मिली तो 20 अप्रैल की सुबह पुलिस बंटी गुर्जर के घर पहुंची और लाल सिंह गुर्जर समेत उनके समधि को मुक्त कराया. इसके बाद पुलिस उन्हें थाने लेकर आई. लाल सिंह गुर्जर की शिकायत पर पुलिस ने बंटी गुर्जर समेत जंडेल गुर्जर, केशव सिंह और रामबरन के खिलाफ धारा 323 506 294 342 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

मामले में एडिशनल एसपी ने कही ये बात

एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि झांसी रोड थाना क्षेत्र में फरियादी लाल सिंह गुर्जर द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है कि उनके द्वारा बंटी और उसकी बहन के संबंध की मेडिएटर्स की गई थी. उनकी मध्यस्थता की वजह से बहन की शादी जहां संबंध करवाया था वहां एक दिन पहले हो गई. बंटी गुर्जर का लग्न आना था. पूरी यहां पर लगुन की तैयारी कर ली गई थी. तैयारी के बावजूद लड़की पक्ष वाले लगून लेकर नहीं आए. उन्होंने काफी इंतजार किया. लड़की पक्ष जब नहीं आए, तो उनको बंधक बनाकर उनकी मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी. लाल सिंह गुर्जर की रिपोर्ट पर बंटी गुर्जर एवं अन्य चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement