Advertisement

नारियल पानी बेचने वाला करता था परेशान, छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

इंदौर में एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच शुरू की. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को नारियल पानी बेचने वाला शख्स कॉलेज आते-जाते समय परेशान करता था. इसके चलते उसने यह कदम उठाया.

छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी (फाइल- फोटो) छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी (फाइल- फोटो)
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 11 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक छात्रा ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक छात्रा के परिजनों ने नारियल पानी बेचने वाले एक शख्स पर परेशान करने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी.

पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. यह घटना एमजी रोड थाना क्षेत्र की है. यहां रहने वाली छात्रा जानवी ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की. परिजन ने आरोप लगाया कि जानवी जब कॉलेज जाती थी, तो उसे अमन खटीक नामक लड़का परेशान करता था. वह सड़क पर नारियल पानी बेचता है.

Advertisement

छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी 

अमन के खिलाफ कोतवाली थाने पर मामला भी दर्ज करवाया था. बदनामी के डर से एफआईआर नहीं करवाई. पुलिसवालों ने अमन को चेतावनी देकर छोड़ दिया था. बावजूद इसके वह लगातार उसे परेशान कर रहा था. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement