Advertisement

सागर: रहस्यमय परिस्थितियों में लड़की की मौत पर उठा सवाल, चाचा के शव को गांव ला रही थी, रास्ते में वाहन से लगाई छलांग

रविवार को सागर में अपने चाचा का शव ले जा रही लड़की अंजना की एम्बुलेंस से गिरने के बाद मौत हो गई. लड़की की रहस्यमय परिस्थिति में हुई मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

रहस्यमय परिस्थितियों में लड़की की मौत. (सांकेतिक फोटो) रहस्यमय परिस्थितियों में लड़की की मौत. (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • सागर,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:25 AM IST

मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां हत्या के गवाह को राजीनामा करने का दबाव बनाने बुलाया और जब नहीं माना तो आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. मृतक के पोस्टमार्टम के बाद शव को घर लाते वक्त रास्ते में मृतक की भतीजी ने वाहन का गेट खोलकर छलांग लगा दी, जिससे लड़की की मौत हो गई. इस घटना के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है.

Advertisement

दरअसल, 9 महीने पहले अगस्त 2023 में नितिन अहिरवार नाम के युवक की गांव के लोगों ने पीठ-पीठ कर हत्या कर दी थी. तब यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था. इसी मामले में परिवार पर राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा था. मृतक राजेंद्र अहिरवार को पप्पू रजक के घर पर बुलाया गया था, जहां पर विवाद हुआ था. इसमें दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति राजेंद्र अहिरवार और पप्पू रजक घायल हो गए, लेकिन राजेंद्र अहिरवार की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई.

राजेंद्र अहिरवार का रविवार की सुबह पोस्टमार्टम बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कराया गया यहां पर अंजना अहिरवार ने मीडिया को एक दिन पहले हुए पूरे घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी थी. इसके बाद राजेंद्र के शव को लेकर परिवार के लोगों के साथ अपने घर जा रहीं थी, लेकिन बड़ोदिया पहुंचने से करीब 20 किलोमीटर पहले खुरई के नौगांव में अंजना ने वाहन से छलांग लगा दी. राजेंद्र के पिता की रिपोर्ट पर आशिक, बबलू ,इसराइल, फहीम, टंटु सहित अन्य लोगों पर खुरई थाने में मामला दर्ज कराया गया था.

Advertisement

कांग्रेस ने साधा निशाना

वहीं, लड़की की मौत के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बरोदिया नैनागिर पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने नौ महीने पहले लड़की को अपनी भांजी बनाया था.

उन्होंने रहस्यमय परिस्थितियों में हुई लड़की की मौत पर सागर जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग की, जबकि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस घटना को दर्दनाक बताया और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो नहीं चाहते कि देश में महिलाएं, दलित, एसटी और पिछड़े सम्मान के साथ रहें.

एडिशनल एसपी संजीव कुमार ने बताया कि शनिवार को ही यह घटनाक्रम हुआ है. इस मामले की विवेचना की जा रही है कि किस वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, जिस युवती की मौत हुई है. वह घटना के बाद से ही चाचा के साथ थी. अस्पताल में इलाज चल रहा था तब भी वह साथ थी आज पोस्टमार्टम हो रहा था, तब भी वह साथ थी. लेकिन रास्ते में खुरई के पास वह कूद गई जिससे उसकी मौत हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement