Advertisement

इश्क में लुटाए ₹80 लाख... 3 साल के अफेयर में दिलाता रहा डायमंड रिंग, iPhone, हैंडबैग, अब प्रेमिका ने पुराने प्रेमी से कर ली सगाई

शादी का झांसा देकर 3 साल 6 महीने में आस्था ने 45 लाख रुपए की शॉपिंग की. विवेक ने आस्था को तीन साल के अफेयर के दौरान डायमंड की अंगूठी, आईफोन, हैंडबैग, चश्मे, महंगी घड़ी, कपड़े और लाखों रुपए गिफ्ट में दिए. 

युवती ने अपने पुराने प्रेमी से कर ली सगाई. (प्रतीकात्मक तस्वीर) युवती ने अपने पुराने प्रेमी से कर ली सगाई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
विजय कुमार विश्वकर्मा
  • रीवा ,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

इश्क में एक आशिक लुटकर कंगाल हो गया. प्रेमिका ने डायमंड रिंग, आईफोन, महंगी घड़ी, हैंडबैग, सैंडिल की जमकर ऑनलाइन शॉपिंग की. 3 साल तक शादी का इंतजार किया, लेकिन प्रेमिका ने तब तक लगभग 80 लाख रुपए का नजराना लेकर पुराने प्रेमी से सगाई कर ली. प्रेमी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. विधिक सहायता के बाद पुलिस ने प्रेमिका के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल प्रेमिका फरार हो गई है.

Advertisement

दरअसल, रीवा शहर के आजाद नगर में रहने वाले युवा विवेक शुक्ला को आस्था उर्मलिया से इश्क हो गया था. विवेक-आस्था का इश्क खूब परवान चढ़ा. विवेक ने दिल खोलकर प्रेमिका पर खर्च करना शुरू कर दिया. महंगे होटल में डिनर, ऑनलाइन शॉपिंग के साथ ही लाखों रुपए गिफ्ट में देने का सिलसिला चल पड़ा. आस्था ने खुद अपने लिए और अपनी बहनों के लिए खूब खरीददारी की. आस्था ऑनलाइन शॉपिंग करती और पेमेंट विवेक करता था. 

फरियादी विवेक ने आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर 3 साल 6 महीने में आस्था ने 45 लाख रुपए की शॉपिंग कर ली. आस्था को डायमंड की अंगूठी, आईफोन, हैंडबैग, चश्मे, महंगी घड़ी, कपड़े और लाखों रुपए गिफ्ट में दिए. 

प्रेमी ने पुलिस को बताया कि लगभग 3 साल 6 माह पहले आस्था से उसकी मुलाकात हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुई, दोस्ती प्यार में बदल गई. परिवार ने शादी का वादा किया, लेकिन अब धोखा देकर पुराने प्रेमी से सगाई कर ली है. 

Advertisement

फरियादी ने दावा किया कि प्रेमिका आस्था उर्मलिया का राजनीतिक घराने से संबंध है. आस्था पूर्व विधायक राजकुमार उर्मलिया की भतीजी है. जबकि पिता पूर्व जनपद अध्यक्ष रह चुके हैं. इस मामले में पुलिस भी कशमकश में थी कि आखिर इस मामले में कौन-सी धारा के तहत केस दर्ज किया. आखिरकार पुलिस ने कानूनी सलाह लेकर 420 का मामला दर्ज कर लिया है. 

नगर पुलिस अधीक्षक रितु उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. लगभग 80 लाख रुपए ऑनलाइन और महंगे गिफ्ट में प्रेमी ने खर्च किए हैं.

पुलिस ने दोनों से पूछताछ की. जिसमें शादी का झांसा देकर ठगी करना पाया गया. इस मामले की विधिक सहायता ली गई. इसके बाद प्रेमिका पर धारा 420 का मामला दर्ज कर दिया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement