Advertisement

न उम्र की सीमा हो, न दूरी का हो बंधन...Instagram पर हुई दोस्ती, बोर्ड परीक्षा छोड़ प्रेमी के लिए बिहार से 1300 KM दूर चली आई प्रेमिका

Love Affairs: लड़की ने थाने में खूब हंगामा किया और रो -रोकर बुरा हाल कर लिया. वह किसी भी सूरत में आकाश को छोड़ने को तैयार नहीं थी. पुलिस को भी उसे समझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर वह परिजनों के साथ जाने को राजी हुई. परिजनों ने भी उसे आश्वस्त किया कि बालिग होने पर वह उसकी शादी करवा देंगे.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जय नागड़ा
  • खंडवा ,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

कहां बिहार का मधुबनी और कहां मध्यप्रदेश के निमाड़ अंचल का छोटा सा गांव सुंदरेल. जिन पर प्यार का जूनून सवार हो जाए, उनके लिए ये दूरियां कोई मायने नहीं रखतीं. मधुबनी से 10वीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा पिछले एक माह से अपने घर से गायब थी. परिजनों ने सब जगह तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. बिहार पुलिस ने गहराई से तफ़्तीश की तो पता चला कि वह मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के ग्राम सुंदरेल में किसी युवक के साथ रह रही है.

Advertisement

पुलिस तलाश करते हुए उस इस युवक के घर पहुंची तो वे वहां नहीं मिले. पुलिस ने दबाव बनाने के लिए परिजनों को हिरासत में लिया तो प्रेमी जोड़े ने खंडवा की सिटी कोतवाली में सरेंडर कर दिया. इधर, युवती के परिजन उसे ले जाने के लिए आए थे तो वह उनके साथ जाने को तैयार नहीं थी.पुलिस को भी उसे समझाने के लिए खासी मशक्क़त करनी पड़ी.

खरगोन जिले के भिखनगांव थाना इलाके के सुंदरेल गांव में रहने वाले आकाश राठौर (22 साल) की इंस्टाग्राम पर एक सत्रह वर्षीया किशोरी से दोस्ती हुई. जो बिहार के मधुबनी की रहने वाली है. यह दोस्ती प्रेम में बदल गई और वह नाबालिग 27 दिन पहले अकेले ट्रेन से सुंदरेल चली आई. फिर एक जगह अपने प्रेमी के साथ रहने लगी.

प्रेमी जोड़ा फरार होकर पहुंचा खंडवा

Advertisement

उधर, परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज़ कराई. इस पर पुलिस ने नाबालिग की तलाश की तो उसकी लोकेशन मध्यप्रदेश के सुंदरेल गांव की मिली. पुलिस जब तलाश करते हुए वहां पहुंची तो प्रेमी जोड़ा वहां से फरार हो गया. पुलिस ने फिर दबाव बनाने के लिए आकाश के पिता और जीजा को हिरासत में ले लिया. 

पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

दबाव बढ़ने पर आकाश अपनी प्रेमिका को लेकर खंडवा के सिटी कोतवाली सरेंडर करने पहुंचा. सूचना मिलने पर नाबालिग के परिजन भी पहुंच गए. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर आकाश को गिरफ्तार कर लिया और युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. 

थाने में हंगामा 

नाबालिग ने थाने में खूब हंगामा किया और रो-रोकर बुरा हाल कर लिया. वह किसी भी सूरत में आकाश को छोड़ने को तैयार नहीं थी. पुलिस को भी उसे समझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर वह परिजनों के साथ जाने को राजी हुई.

शादी करवाने का वादा किया 

परिजनों ने भी उसे आश्वस्त किया कि बालिग होने पर वह उसकी शादी करवा देंगे. इधर, युवती की कक्षा दसवीं की परीक्षा भी अभी है, उसका भी हवाला परिजनों ने दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement