Advertisement

'नौकरी को रखता हूं जूते की नोक पर...', सरकारी Doctor ने दिखाया गुस्सा, 'सर सर' बोलता रह गया Police Constable

Doctor and Policeman Video: डॉक्टर ने कॉन्स्टेबल से कहा, '' तू मुझे सस्पेंड करवा दे, मैं तैयार हूं. नौकरी को जूते की नोक पर रखता हूं. शौक के लिए नौकरी करता हूं. कहीं और काम कर इससे ज्यादा पैसा कमा सकता हूं.'' 

सरकारी डॉक्टर और पुलिसकर्मी का Video वायरल. सरकारी डॉक्टर और पुलिसकर्मी का Video वायरल.
अशोक सोनी
  • बुरहानपुर ,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

Doctor and Policeman Video: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिला अस्पताल में मेडिको लीगल (एमएलसी) करने को लेकर पुलिस कॉन्स्टेबल और ड्यूटी डॉक्टर के बीच विवाद हो गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

दरअसल, गुरुवार दोपहर शाहपुर से आरक्षक दीपक प्रधान एमएलसी के दो मामले लेकर जिला अस्पताल आए थे. इसमें से एक एमएलसी करने के बाद डॉक्टर डॉ. रघुबीर सिंह ने कुछ देर बाद दूसरी एमएलसी करने की बात कही.

Advertisement

डॉक्टर ने वार्ड में राउंड लेने और दूसरे मरीजों को देखने में समय लगने का काम बताया. इसी को लेकर कॉन्स्टेबल और डॉक्टर में विवाद हुआ. गुस्से में डॉक्टर ने कॉन्स्टेबल से कहा, '' तू मुझे सस्पेंड करवा दे, मैं तैयार हूं. नौकरी को जूते की नोक पर रखता हूं. शौक के लिए नौकरी करता हूं. कहीं और काम कर इससे ज्यादा पैसा कमा सकता हूं.''  देखें Video:-

विवाद बढ़ने पर पुलिस- अस्पताल प्रबंधन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. शाहपुर की एमएलसी को लेकर पहली बार विवाद नहीं हुआ है. शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है और वहां डॉक्टर भी नियुक्त है. इसके बावजूद एमएलसी जिला अस्पताल में कराने को लेकर कई बार इस तरह की स्थिति बनी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement