Advertisement

टमाटर के बाद अब हरी मिर्च निकाल रही लोगों के आंसू, 120 रुपये किलो तक पहुंची कीमत

मध्य प्रदेश में टमाटर के बाद हरी मिर्च की कीमतों में भी भारी उछाल आ गया है. 25 से 35 रुपये किलो तक बिकने वाली हरी मिर्च की कीमत 120 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है. मंडी के व्यापारियों ने इसके पीछे मिर्च की कम आवक को कारण बताया है. बता दें कि टमाटर भी 160 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है.

हरी मिर्च की कीमतों में भारी उछाल हरी मिर्च की कीमतों में भारी उछाल
उमेश रेवलिया
  • खरगोन,
  • 03 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन में टमाटर के बाद अब हरी मिर्च लोगों के आंसू निकालने लगी है. एक सप्ताह पहले 25 से 35 रुपए किलो बिकने वाली हरी मिर्च की कीमत अचानक 80 से 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है.

व्यापारियों की मानें तो आवक कम होने की वजह से हरी मिर्च के दामों में अचानक उछाल आया है. मिर्ची के दाम और बढ़ने की संभावना जताई गई है. खरगोन जिले में बेड़िया, सनावद, कसरावद, खरगोन ब्लॉक में मिर्च की खेती की जाती है.

Advertisement

बेड़िया में एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मंडी होने के कारण कई गांवों में मिर्च का उत्पादन अधिक मात्रा में किया जाता है. 15 दिन पहले खरगोन में मिर्च की कीमत 20 से 35 रुपये किलो थी लेकिन अब कीमत 80 से 120 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है.

मिर्ची के दाम में इजाफा होने की वजह से आम लोग आधा किलो, एक किलो मिर्च खरीदने की बजाय पचास से सौ ग्राम मिर्च खरीद रहे हैं. रोजाना पांच से सात मिनी ट्रक भरकर मिर्च की आवक खरगोन मंडी में हो रही थी लेकिन अभी दो-तीन मिनी ट्रक ही आ रही है.

आवक घटने से ही दाम में अचानक उछाल आई है. एक सप्ताह में मिर्च की कीमत 100 रुपये को पार कर गई है. बेड़िया मंडी सचिव बरवे का कहना है मिर्च के दाम में अचानक उछाल आई है. बेड़िया मिर्च मंडी में लाल मिर्च की भी आवक होती है. बता दें कि टमाटर की कीमतों में भी आग लगी हुई है. अभी बाजार में टमाटर 160 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement