Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के ऐश ने MP की तबस्सुम से किया निकाह, विदेशी दूल्हे पर टिकी रही हर नजर

मध्य प्रदेश के मनावर में इन दिनों एक शादी के चर्चे हो रहे हैं. यहां ऑस्ट्रेलिया के ऐश हॉन्सचाईल्ड ने तबस्सुम हुसैन से निकाह किया है. ऐश जब घोड़ी पर सवार होकर निकले तो लोग विदेशी दूल्हे को देखते रह गए. इस शादी में दोनों परिवारों के लोगों और रिश्तेदारों ने जमकर डांस किया और दुल्हन ने अपनी प्रेम कहानी भी शेयर की.

ऐश हॉन्सचाईल्ड ने तबस्सुम हुसैन से की शादी ऐश हॉन्सचाईल्ड ने तबस्सुम हुसैन से की शादी
रवीश पाल सिंह
  • धार ,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

मध्य प्रदेश में धार जिले के मनावर में इन दिनों एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में रहने वाले ऐश हॉन्सचाईल्ड ने मनावर की तबस्सुम हुसैन से रविवार को निकाह किया है. तबस्सुम से शादी करने ऑस्ट्रेलिया से आया ऐश हांन्सचाइल्ड जब घोड़ी पर सवार होकर निकला तो लोग विदेशी दूल्हे को देखते रह गए. ऐश ने सिर पर सेहरा बांध रखा था. साथ ही शेरवानी पहनी थी. 

Advertisement

बैंड-बाजे की धुन पर नाचते नजर आए ऐश

बरात के दौरान ऐश बैंड-बाजे की धुन पर नाचते नजर आए. रिश्तेदारों ने भी जमकर डांस किया. दूल्हे की मां जेनियर पैरी भी थिरकती रहीं. वहीं, दुल्हन की मां जुलुखा हुसैन की आंखों में खुशी के आंसू दिखे और पिता सादिक हुसैन घोड़े को पकड़कर चलते रहे. 

ऐश ने मेरी बात का पूरा सम्मान रखा

दुल्हन तबस्सुम ने बताया, "मैंने मेलबर्न मोनार्सी सिटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उसके बाद 2 साल मैंने अपने देश में ही काम किया. फिर क्विंस लैंड टेक्नालॉजी यूर्निसिटी से पीएचडी की. इसी दौरान ऑनलाइन माध्यम से ऐश से मिली. एक वीक बात करने के बाद हम दोनों की मिले. इस दौरान मैंने उन्हें बताया कि मैं भारतीय हूं और विदेशी तरीके से डेटिंग नहीं कर सकती. ऐश ने मेरी बात का पूरा सम्मान रखा".

Advertisement

ऐश ने भी तबस्सुम की जमकर तारीफ की

तबस्सुम ने आगे बताया कि ऐश ने मेरे मम्मी-पापा और चाचा चाची से परमिशन ली. फिर मुझे प्रपोज किया और इसके बाद हमारी शादी हुई. 8 अगस्त को हमने कोर्ट मैरिज की और अब यहां आकर रिसेप्शन किया. ऑस्ट्रेलिया बहुत अच्छी जगह है लेकिन मैं यह भी कहना चाहूंगी कि भारत भी कम नहीं है. उधर, दूल्हे ऐश हॉन्सचाईल्ड ने भी तबस्सुम की जमकर तारीफ की. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement