Advertisement

मंदसौर में गधों को पहनाई माला और खिलाए गुलाब जामुन, हैरान कर देगी वजह

मंदसौर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए. मानसून आने के बाद भी मंदसौर में अच्छी बारिश नहीं हो रही थी. एक मान्यता के अनुसार अच्छी बारिश के लिए गधों से श्मशान में हल चलवा कर नमक की बुआई की गई थी

ग्रामीणों ने गधों को खिलाए गुलाब जामुन ग्रामीणों ने गधों को खिलाए गुलाब जामुन
आकाश चौहान
  • मंदसौर ,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक अजीब नजारा देखने को मिला. जहां गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, मानसून आने के बाद भी मंदसौर में अच्छी बारिश नहीं हो रही थी. एक मान्यता के अनुसार अच्छी बारिश के लिए गधों से श्मशान में हल चलवाया गया था. श्मशान में नमक की बुआई की गई थी. इस टोटके के बाद बारिश हुई तो ग्रामीणों ने गधों को ढेर सारे जामुन खिलाए.

Advertisement

ग्रामीण संजय पंवार ने बताया कि राजपूत समाज के अध्यक्ष सोहन सिंह भदौरिया ने 7 दिन का तंत्र किया था. गधों के जरिए श्मशान में नमक की बुआई की गई थी. जिसके बाद इलाके में झमाझम बारिश हुई. ग्रामीणों का मानना है कि उनके पूर्वजों ने यह टोटका बताया था, जब भी बारिश नहीं होती तो इस टोटके का सहारा लिया जाता है और यह काफी कारगर है. 

ग्रामीणों ने गधों को गुलाब जामुन खिलाए

ग्रामीण अर्धनग्न होकर गधे पर सवार होते हैं. गधे से हल जोतकर नमक और काले मूंग की बुआई करते हैं. इससे पहले पूरे श्मशान घाट पर गंगाजल छिड़क कर उसे पवित्र किया जाता है.

मंदसौर में झमाझम बारिश से खुश हुए किसान

इस टोटके के बाद गुरुवार को इंद्रदेव मेहरबान हुए और शहर में झमाझम बारिश हुई. इससे आम लोगों समेत किसानों के चहरे पर भी खुशी छा गई. इंद्र देव के प्रसन्न होने और गधों वाला टोटका काम आने के बाद ग्रमीणों ने  गधों को गुलाब जामुन खिलाए. पिछले साल भी जब बारिश नहीं आई थी, तब भी ऐसा ही किया गया था और गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement