Advertisement

लाइन में लगकर टिकट खरीद रहे थे यात्री, अचानक बीच में से टूट गई रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग...

MP News: बिल्डिंग में दरारें आने के बाद रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट किया गया कि यात्री अगले स्टेशन से टिकट खरीद लें. फिलहाल के लिए कुम्भराज स्टेशन का टिकट काउंटर बंद कर दिया गया है, इसलिए टिकिट वितरण नहीं हो पाएगा.

बीच में से टूट गई रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग. बीच में से टूट गई रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग.
विकास दीक्षित
  • गुना ,
  • 09 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

मध्य प्रदेश के गुना में कुम्भराज रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग अचानक क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में टिकट काउंटर पर खड़े यात्री बाल-बाल बच गए. रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग बेहद अजीबोगरीब तरीके से दो हिस्सों में बंट गई, जिसके चलते टिकट काउंटर को बंद कर दिया गया. बिल्डिंग गिरने से टिकट काउंटर में रखे कंप्यूटर और सीसीटीवी कैमरे भी क्षतिग्रस्त हो गए. 

Advertisement

रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट किया गया कि यात्री अगले स्टेशन से टिकट खरीद लें. फिलहाल के लिए कुम्भराज स्टेशन का टिकट काउंटर बंद कर दिया गया है, इसलिए टिकिट वितरण नहीं हो पाएगा.

कुम्भराज रेलवे स्टेशन को 60 साल पहले स्थापित किया गया था. इस रेलवे स्टेशन से साबरमती एक्सप्रेस, कोटा इंदौर एक्सप्रेस, नागदा बीना पेसेंजर ट्रेन गुजरती हैं. पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत भोपाल जोन में आने वाले कुम्भराज रेलवे स्टेशन से कई यात्री सफर करते हैं.

सोशल मीडिया पर रेलवे स्टेशन की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें संरचना में बड़ी दरार दिखाई दे रही है और इसका एक हिस्सा एक तरफ झुका हुआ है. 

कुंभराज रेलवे स्टेशन मास्टर विनोद मीना ने कहा,  यह बहुत पुरानी इमारत है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, जिसके बाद टिकट काउंटर को बंद कर दिया गया है. 

Advertisement

 
पश्चिम मध्य रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि कुम्भराज रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होने से टिकट काउंटर को बंद किया गया है. किसी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई है. जल्द ही क्षतिग्रस्त बिल्डिंग को सुधार लिया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि गुना में लगातार बारिश के कारण यह घटना हुई. अब यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसी पुरानी इमारतों का सर्वेक्षण किया जाएगा. इस बीच, भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र ने बताया कि गुना जिले में गुरुवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे के बीच 34 मिमी (3.4 सेमी) बारिश हुई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement