Advertisement

महाभारत कालीन मंदिर में चोरी का Tattoo से खुलासा, विहिप कार्यकर्ता निकला आरोपी; दिग्विजय सिंह हमलावर

Crime News: मंदिर परिसर में चोरी की घटना के लिए पुलिस कप्तान ने टीम गठित की और मुखबिरों को सक्रिया किया. इसी दौरान पुलिस को चोरी के वक्त सीसीटीवी फुटेज में आरोपी के हाथ पर एक Tattoo नजर आया. पुलिस ने इसी Tattoo के सहारे आरोपियों को चिन्हित कर लिया.

पुलिस गिरफ्त में चोर. (लाल घेरे में एक आरोपी का टैटू) पुलिस गिरफ्त में चोर. (लाल घेरे में एक आरोपी का टैटू)
विकास दीक्षित
  • गुना ,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

महाभारत कालीन हनुमान टेकरी मंदिर में लाखों रुपये की चोरी का आखिरकार खुलासा हो गया. चोरी करने वाला गणेशराम उर्फ गन्नू हिंदू संगठन का पदाधिकारी है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश को अंजाम दिया था. 19 जून 2020 की दरमियानी रात गणेशराम जायसवाल, अनिल मेर, मनोज जोगी और मनोज चौरसिया ने हनुमान टेकरी मंदिर के गर्भ गृह से लाखों रुपये चुरा लिए. हालांकि, चोरी की वरदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. चोरी की शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. लेकिन सुराग के नाम पर पुलिस के हाथ केवल एक Tattoo लगा. A अक्षर के Tattoo के सहारे पुलिस को गुत्थी सुलझाने में चार साल लग गए.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (SP) संजीव कुमार सिंहा ने बताया, चोरी की घटना से 15 दिन पहले गणेशराम और अन्नू ने योजना तैयार की थी. साथ में मनोज जोगी और मनोज चौरसिया को भी जोड़ लिया. चोरी के दौरान पहचान छिपाने के लिए गणेशराम ने बाजार से चार बनियान खरीदी थीं जिन्हें पहनकर चोरी की गई. चोरी की रात चारों दोस्त गढ़ा गांव से पैदल निकलकर हनुमान टेकरी मंदिर पहुंचे. रास्ते में अपने कपड़े छिपाकर बनियान पहन ली और चेहरे पर मास्क लगा लिया. लोहे की सीढ़ी के सहारे हनुमान टेकरी मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश किया और दानपेटी में रखे 3 लाख से अधिक रुपये चुरा लिए.

गदा और चांदी का छत्र भी निकाला 

आरोपी मनोज जोगी उर्फ अक्षय ने हनुमान जी का गदा और चांदी का छत्र निकाल लिया लेकिन इसी दौरान उसके हाथ पर बने Tattoo की तस्वीर CCTV में कैद हो गई. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश गढ़ा गांव लौट आए. जो बनियान वारदात के वक्त पहनी थीं, उन्हें जला दिया गया. चुराये हुए पैसों को आपस में बांट लिया गया. सुबह ज़ब मंदिर के पुजारियों ने गर्भ गृह के अंदर प्रवेश किया तो उनके होश उड़ गए. खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई. 

Advertisement

अब तक 5 SP बदल गए 

पुलिस ने सुरक्षाकर्मी के बयान लेकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज की. जांच शुरू की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. तत्कालीन पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया लेकर नतीजा नहीं निकला. इस दौरान एक के बाद एक 5 पुलिस अधीक्षकों के तबादले हो गए. 

टैटू ने पकड़वाया चोर 

महाभारत काल के हनुमान टेकरी मंदिर की चोरी पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी. मंदिर परिसर में चोरी की घटना के लिए पुलिस कप्तान संजीव कुमार सिंहा ने टीम गठित की और मुखबिरों को सक्रिया किया. इसी दौरान पुलिस को चोरी के वक्त सीसीटीवी फुटेज में आरोपी के हाथ पर एक Tattoo नजर आया. पुलिस ने इसी Tattoo के सहारे आरोपियों को चिन्हित कर लिया. 

कर्ज और नशे की लत ने बनाया चोर 

पकड़े गए आरोपियों में गणेशराम उर्फ़ गन्नू हिंदू संगठन से जुड़ा हुआ है जो अक्सर जुलूसों में दिखाई देता था. उसके साथी नशे के आदि होने के साथ साथ कर्ज़दार भी हो गए थे. कर्ज से छुटकारा और नशे की लत ने मंदिर में चोरी करने को मजबूर कर दिया. 

1.13 लाख रुपये बरामद

एसपी संजीव कुमार सिंहा ने बताया कि पुलिस ने सभी चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से 1 लाख 13 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. मंदिर ट्रस्ट ने पुलिस को बधाई देते हुए इनाम की राशि देने की बात कही है.

Advertisement

चोरी के खुलासे पर दिग्विजय सिंह ने विश्व हिन्दू परिषद की घेराबंदी की है. 'X' पर लिखा, ''गुना श्री हनुमान टेकरी मंदिर पर चोरी करने वाला चोर गणेश जयसवाल बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद का सदस्य निकला. गुना पुलिस को बधाई. जय सिया राम.'' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement