Advertisement

ग्वालियर: दोस्त को सुपारी देकर एक्सीडेंट से कराई पत्नी की हत्या, ऐसे खुली पोल

ग्वालियर में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या के लिए अपने दोस्त को सुपारी दी. साजिश के तहत महिला का एक्सीडेंट कराकर हत्या की गई. पुलिस ने पहले पति को पकड़ा और अब फरार सुपारी किलर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

 (प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर ,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में दोस्त की पत्नी की हत्या करने और इसे सड़क हादसा दिखाने की साजिश रचने वाले सुपारी किलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गोलू उर्फ अभिषेक निवासी बागचीनी, मुरैना को पुलिस ने ग्वालियर बस स्टैंड से पकड़ा. इस मामले में पहले ही मृतका के पति अजय भारद्वाज को गिरफ्तार किया जा चुका है.

मामला 13 अगस्त 2024 का है, जब झांसी रोड थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गार्डन सिटी के पास एक एक्टिवा सवार महिला दुर्गावती और उसके भाई संजेश को एक लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दुर्गावती की मौत हो गई और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

दोस्त की पत्नी का किया मर्डर 

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मृतका का पति अजय भारद्वाज और उसका दोस्त दूसरी बाइक पर साथ थे. जांच में यह भी पता चला कि अजय ने दुर्गावती से पहले मंदिर और फिर कोर्ट में शादी की थी. हालांकि, अजय पहले से ही मुरैना निवासी एक अन्य महिला से विवाह कर चुका था.

अजय, बेरोजगारी और दुर्गावती के दबाव से परेशान था. उसने अपने दोस्त अभिषेक के साथ मिलकर दुर्गावती की हत्या की साजिश रची. दुर्गावती को रास्ते से हटाने के लिए जौरासी मंदिर से लौटते समय साजिश के तहत उसका एक्सीडेंट कराया गया.

आरोपी और पति गिरफ्तार 

फिलहाल पुलिस ने इस हत्याकांड में पति अजय और सुपारी किलर अभिषेक दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement