Advertisement

ग्वालियर में पति ने दोस्तों से कराया पत्नी का रेप, बच्चे पैदा करने में था असमर्थ, खिला दी थी नशीली चीज

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान करने वाला केस सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने कहा कि उसका पति बच्चे पैदा करने में असमर्थ है, इसलिए उसने मुझे नशीला पदार्थ देकर अपने दोस्तों से रेप करवाया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

पति ने कराया पत्नी का रेप. (Representational image) पति ने कराया पत्नी का रेप. (Representational image)
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर,
  • 20 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे नशीली चीज दे दी. इसके बाद उसने अपने दोस्त से रेप कराया. महिला का कहना है कि उसका पति बच्चे पैदा करने में असमर्थ है. इस मामले में महिला ने डाक पोस्ट से शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद धौलपुर पुलिस ने मामले को जीरो पर कायमी कर ग्वालियर भेज दिया है.

Advertisement

ग्वालियर पुलिस इस मामले को लेकर परेशान है, क्योंकि शिकायत करने वाली महिला ने अभी तक अपने बयान दर्ज नहीं कराए हैं. पुलिस उसके बताए पते पर कई चक्कर लगा चुकी है, लेकिन महिला उस पते पर नहीं रहती है. उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है.

दरअसल, राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने अपने यहां दर्ज जीरो कायमी वाले एक रेप के मामले को ग्वालियर थाने में रेफर किया था. इसमें एक महिला ने शिकायत कर कहा कि शादी के बाद से ही उसका पति परेशान कर रहा था, क्योंकि शादी के बाद संतान नहीं हो रही थी. जांच आदि कराई तो उसमें कोई कमी नहीं निकली. इसके बाद पति की भी जांच कराई गई, उसकी रिपोर्ट में पता चला कि वह बच्चे पैदा करने में सक्षम नहीं है. 

महिला ने ससुरालियों पर भी लगाए गंभीर आरोप

Advertisement

इसके बाद पति और ज्यादा भी परेशान करने लगा. महिला का कहना है कि वह शिवपुरी गई थी, जब यह सब जांचें हुईं. पति शिवपुरी से राजस्थान के धौलपुर में रहने लगा था. वहां उसने एक दिन नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करने के बाद अपने दोस्तों से दुष्कर्म कराता था. महिला का यह भी आरोप है कि शिवपुरी में उसके ससुर ने भी उसके साथ रेप किया, जिसमें उसकी सास व घर के अन्य लोगों ने भी साथ दिया था. ऐसा वर्षों तक चलता रहा. 

डाक पत्र से महिला ने पुलिस को भेजी शिकायत

महिला का कहना है कि अब किसी तरह वह निकल भागी और उसने पुलिस को शिकायत पत्र डाक से भेजा. पुलिस ने भी आवेदन को पढ़कर मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज कर ली. धौलपुर पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जीरो पर कायमी करने के बाद ग्वालियर पुलिस के लिए रेफर कर दिया. ग्वालियर पुलिस लगातार इस महिला को ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है.

मामले को लेकर क्या बोले थाना प्रभारी?

महिला हजीरा इलाके की है. यह इलाका बहुत बड़ा है. महिला का मोबाइल भी बंद है, लेकिन मामला क्योंकि जीरो पर कायमी होकर यहां आया है, इसलिए पुलिस ने केस दर्ज कर महिला को तलाशना तेज कर दिया है. आरोपी की खोजबीन भी की जा रही है. पुलिस थाना प्रभारी उपेंद्र छारी का कहना है कि पुलिस अब आरोपियों के घर जाकर व जहां से मामला शुरू हुआ है, और धौलपुर जाकर पड़ताल करेगी. इसके बाद मामले में कुछ चलने की उम्मीद है. डीएसपी शुभा श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement