Advertisement

ग्वालियर: ICU में लगे AC में ब्लास्ट से भड़की आग... लेबर रूम में मची अफरा-तफरी, खिड़कियां तोड़कर मरीजों को निकाला

ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. गाइनोकॉलजी आईसीयू में एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट से ब्लास्ट हुआ, जिससे पूरे वार्ड में धुआं फैल गया. उस समय अस्पताल में नवजात शिशुओं और महिलाओं समेत 100 से अधिक मरीज भर्ती थे. फायर सेफ्टी ट्रेनिंग प्राप्त स्टाफ ने तेजी से मरीजों को बाहर निकाला.

घटना के बाद मौके पर लगी भीड़. (Screengrab) घटना के बाद मौके पर लगी भीड़. (Screengrab)
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर,
  • 16 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

MP News: ग्वालियर के जयारोग्य हॉस्पिटल ग्रुप के कमलाराजा अस्पताल में देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. यह घटना रात करीब 1 बजे लेबर रूम के गाइनोकॉलजी आईसीयू में हुई, जहां एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण ब्लास्ट हुआ. इसके बाद देखते ही देखते आग फैल गई. इस दौरान आईसीयू और आसपास के वार्डों में कुल 22 मरीज भर्ती थे, जबकि लेबर रूम में करीब 100 और पीडियाट्रिक्स वार्ड में 50 मरीज मौजूद थे.

Advertisement

आग लगने के बाद अस्पताल में धुआं भर गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल प्रशासन और मेडिकल स्टाफ की मुस्तैदी के चलते सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. 

फायर सेफ्टी ट्रेनिंग प्राप्त अस्पताल के गार्ड और वार्ड बॉयज ने तुरंत मरीजों को सुरक्षित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया. हालात बिगड़ने पर वार्ड की खिड़कियों की जाली तोड़कर वेंटिलेशन की व्यवस्था की गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें: झांसी मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में लगी आग, 10 बच्चों की झुलसकर मौत, खिड़की तोड़कर निकाले गए 37 नवजात

घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर रुचिका चौहान, एसडीएम विनोद सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ. सक्सेना और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. कलेक्टर ने घटना की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच के आदेश दिए हैं. लेबर यूनिट और आसपास के वार्डों में भर्ती सभी मरीजों को एंबुलेंस की मदद से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट्स की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

Advertisement

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. हालांकि, अस्पताल प्रशासन अब यह पता लगाने में जुटा है कि सुरक्षा इंतजामों में कहां कमी रही और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाएं. फिलहाल अस्पताल में स्थिति सामान्य है, लेकिन इस घटना ने अस्पतालों में सुरक्षा इंतजामों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement